टेक डेस्क: बीते कुछ समय से प्राइवेसी पॉलिसी के विवाद की वजह से WhatsApp के कई यूजर्स ने दूसरे ऐप्स का रूख किया है। जिनमें से एक Telegram भी है। आज के समय में करोड़ों लोग इस ऐप का इस्तेमाल कर रहे है। लेकिन अगर आप भी इसके यूजर है, तो जरा सावधान हो जाइए। दरअसल, टेलीग्राम हैकर्स का नया हथियार बन गया है। रिपोर्ट्स की मानें तो हैकर्स टेलीग्राम ऐप के बॉट का इस्तेमाल करके फेसबुक यूजर्स के कॉन्टैक्ट डीटेल्स को ऐक्सेस कर रहे हैं और लगभग 500 मिलियन फेसबुक यूजर्स का फोन नंबर टेलीग्राम पर बॉट के जरिए बेचा जा रहा है।