इस तरह Paytm से करेंगे बुकिंग तो Free में मिलेगा Gas Cylinder, तुरंत बच जाएंगे आपके 700 रुपए

टेक डेस्क: आज का जमाना डिजिटल पेमेंट का है। कई ऐसे ऐप्स आ चुके हैं जो अपने यूजर्स को काफी आसानी से पेमेंट करने में मदद करते हैं। साथ ही लोगों को अपनी और आकर्षित करने के लिए ये ऐप्स कई तरह के ऑफर्स और कैशबैक भी देते रहते हैं। पेटीएम, फोन पे, गूगल पे सभी की कोशिश होती है कि वो कुछ ऐसे ऑफर्स लाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोग उनके ऐप्स का यूज करे। अब Paytm ने अपने यूजर्स को मुफ्त में गैस सिलिंडर बुक करने का ऑफर दिया है। अगर आप सिलिंडर की बुकिंग पेटीएम से करेंगे, तो 692 रुपए का सिलिंडर आपको फ्री में मिलेगा। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 24, 2021 9:06 AM IST

16
इस तरह Paytm से करेंगे बुकिंग तो Free में मिलेगा Gas Cylinder, तुरंत बच जाएंगे आपके 700 रुपए

नए साल पर पेटीएम ने लोगों को LPG Gas Booking पर पांच सौ रुपए के कैशबैक का ऑफर दिया था। इस ऑफर का कई लोगों ने फायदा उठाया। इस ऑफर से कस्टमर को हुई सैटिस्फेक्शन के बाद अब पेटीएम एक और ऑफर लेकर आया है। 

26

इस ऑफर को और तगड़ा बनाते हुए पेटीएम ने ऐप से पहली बुकिंग पर फ्री में सिलिंडर घर पहुँचाने के अलावा 700 रुपए का कैशबैक दिया है। यानि पहली बुकिंग आपको फ्री में मिलेगी।  

36

आमतौर पर जब गैस की बुकिंग करते हैं, तो ये घर पर दो से तीन दिन में डिलीवर किया जाता है। लेकिन पेटीएम ने ऐप से बुकिंग पर डिलीवरी सेम डे देने का ऑफर दिया है। हालांकि, कुछ परिस्थिति में इसके डिले का कॉशन भी दिया गया है। 

46

बात अगर एलपीजी गैस सिलिंडर बुकिंग की करें, इंडियन आयल कारपोरेशन ने  भी गैस की डिलीवरी को फ़ास्ट करने पर काम कर रहा है। इसमें लोगों को बुकिंग वाले दिन ही डिलीवरी का प्लान है। 
 

56

इसके अलावा आपको बुकिंग के लिए एक और ऑप्शन भी दिया गया है। इसमें आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर से मिस्ड कॉल देना है। आप अपने मोबाइल से 8454955555 पर एक मिस्ड कॉल दें, तो आपकी बुकिंग कंफर्म कर दी जाएगी। 
 

66

मिस्ड कॉल देते ही आपके मोबाइल पर एक मैसेज आएगा। इसमें आपकी बुकिंग की सारी डिटेल दी जाएगी। बस बुकिंग के लिए आपको इतना ही काम करना होगा। 


 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos