टेलीग्राम से भी कर सकते हैं ऑडियो और वीडियो कॉल, ज्यादातर लोगों को नहीं पता है ये तरीका

Published : Jan 22, 2021, 09:46 AM IST

टेक डेस्क: बीते कुछ समय से प्राइवेसी पॉलिसी के विवाद की वजह से WhatsApp के कई यूजर्स ने दूसरे ऐप्स का रूख किया है। इस वजह से अगर किसी का फायदा हुआ है तो वो है टेलीग्राम और सिग्नल एप का। लेकिन अभी भी कई यूजर्स को इन नए ऐप्स के कई फंक्शन पता नहीं है। कई लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि टेलीग्राम ऑडियो-वीडियो कॉल का ऑप्शन  नहीं देता। जबकि ऐसा नहीं है। टेलीग्राम द्वारा भी आप ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं। लेकिन ये WhatsApp की तरह मेन स्क्रीन पर नहीं दिखता। आइये आपको बताते हैं कैसे टेलीग्राम से आप कर सकते हैं ऑडियो-वीडियो कॉल.... 

PREV
18
टेलीग्राम से भी कर सकते हैं ऑडियो और वीडियो कॉल, ज्यादातर लोगों को नहीं पता है ये तरीका

WhatsApp ने बीते कुछ सालों में लोगों की जिंदगी में काफी इम्पोर्टेन्ट जगह बना ली है। लोग टेक्स्ट के अलावा इसपर वीडियो और ऑडियो कॉल भी करते हैं। ऐसे में प्राइवेसी पॉलिसी की वजह से अब लोग दूसरे ऐप्स पर स्विच कर रहे हैं। 

28

हालांकि, कई लोगों को पता नहीं है कि टेलीग्राम और सिग्नल के पूरे फंक्शन क्या हैं? कुछ लोगों को शिकायत है कि टेलीग्राम WhatsApp की तरह वीडियो कॉल का ऑप्शन नहीं देता। लेकिन ऐसा नहीं है। इसमें छिपाकर वीडियो कॉल का ऑप्शन दिया गया है। 

38

कुछ समय पहले ही टेलीग्राम ने वीडियो कॉल का ऑप्शन दिया था। हालांकि, टेलीग्राम में अभी ग्रुप कॉल नहीं होता है। कंपनी ने कहा कि जल्द ही वो ग्रुप कॉल की सुविधा भी शुरू होगी। 

48

अब आपको बताते हैं कि टेलीग्राम से कैसे वीडियो कॉल कर सकते हैं। इसके लिए टेलीग्राम ऐप खोल लें। इसके बाद जिसे आप कॉल लगाना चाहते हैं, उसकी प्रोफाइल पर जाएं। 
 

58

इसमें आपको कांटेक्ट इमेज और फोन नंबर दिखाई देगा। इसके दाएं साइड में कॉल और वीडियो कॉल का आइकन दिखाई देगा। 

68

अब कॉल करने के लिए इन आइकन्स पर क्लिक करें। अगर आपको ऑडियो कॉल करना है तो ऑडियो और वीडियो कॉल के लिए वीडियो आइकन पर क्लिक करें। हालांकि, कॉल से पहले टेलीग्राम को कैमरा और माइक की परमिशन देना पड़ेगा।  

78

बात अगर WhatsApp और टेलीग्राम में अन्तर की करें, तो टेलीग्राम में वीडियो के कॉल्स पिक्चर इन पिक्चर मोड में होते हैं। यानी आप कॉल पर रहते हुए दूसरे ऐप्स पर स्विच कर सकते हैं। 
 

88

Recommended Stories