टेक डेस्क: बीते कुछ समय से प्राइवेसी पॉलिसी के विवाद की वजह से WhatsApp के कई यूजर्स ने दूसरे ऐप्स का रूख किया है। इस वजह से अगर किसी का फायदा हुआ है तो वो है टेलीग्राम और सिग्नल एप का। लेकिन अभी भी कई यूजर्स को इन नए ऐप्स के कई फंक्शन पता नहीं है। कई लोगों ने शिकायत करते हुए कहा कि टेलीग्राम ऑडियो-वीडियो कॉल का ऑप्शन नहीं देता। जबकि ऐसा नहीं है। टेलीग्राम द्वारा भी आप ऑडियो-वीडियो कॉल कर सकते हैं। लेकिन ये WhatsApp की तरह मेन स्क्रीन पर नहीं दिखता। आइये आपको बताते हैं कैसे टेलीग्राम से आप कर सकते हैं ऑडियो-वीडियो कॉल....