15-20 हजार के मोबाइल को टक्कर देगा जियो का 5G फोन, सिर्फ इतनी कीमत में होगा लॉन्च

टेक डेस्क : आम आदमी की हाथ में मोबाइल होने का सपना रिलायंस ग्रुप के पूर्व चेयरमैन धीरूभाई अंबानी ने पूरा करके दिखाया। अब उनके बेटे मुकेश अंबानी उसी सपने को आगे बढ़ाते जा रहे हैं। भारत में इन दिनों 5G मोबाइल का क्रेज बढ़ता जा रहा है लेकिन इन मोबाइलों की कीमत 14 हजार से शुरू होती है, जिसे आम आदमी अफोर्ड नहीं कर सकता है। ऐसे में जियो (JIO) कंपनी लेकर आई है 2500 रुपये का सबसे सस्ता 5G स्मार्टफोन। इस फोन के लॉन्च होने की घोषणा इसी महीने हो सकती है। आइए आपको बताते हैं इस फोन की खासियत और इसके संभावित फीचर्स के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jun 3, 2021 9:16 AM IST / Updated: Jun 03 2021, 03:37 PM IST

17
15-20 हजार के मोबाइल को टक्कर देगा जियो का 5G फोन, सिर्फ इतनी कीमत में होगा लॉन्च

24 जून को आ सकता है 5G फोन
देश की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनी जियो अपने ग्राहकों के लिए आए दिन कोई न कोई ऑफर लेकर आती है। इस बार इससे एक कदम आगे बढ़ते हुए जियो 5G मोबाइल मार्केट में लेकर आने वाली है। Reliance Jio अपनी सालाना AGM 2021 में इस फोन की घोषणा कर सकती है। ये मीटिंग इसी महीने 24 जून को होगी। जिसकी यूट्यूब के जरिए लाइव-स्ट्रीमिंग भी की जाएगी।

27

1 साल से कंपनी कर रही तैयारी
जियो ने पिछले साल ही घोषणा की थी कि कंपनी ने भारत में सस्ते Jio 5G फोन लाने के लिए Google के साथ हाथ मिलाया है। इसके बाद से मार्केट में इस फोन का बेसब्री से इंतजार किया जा रहा है। वहीं, कंपनी भी इसे बेहतर बनाने के लिए महीनों से काम कर रही है।

37

ये हो सकते हैं फीचर्स
अभी 5G JioPhone के बारे में बहुत कम जानकारी पता चल पाई है। जहां तक ​​स्पेसिफिकेशंस का सवाल है, JioPhone क्वालकॉम 4xx सीरीज या कम लागत वाले MediaTek 5G चिपसेट पर ऑपरेट होगा। 5G JioPhone को Android OS पर चलाने के लिए तैयार किया गया है, यह Google के साथ Jio की पार्टनशिप के कारण हो सकता है। बता दें कि JioPhone 4G के मौजूदा वर्जन KiaOS के साथ आते हैं।

47

5G JIO फोन की डिजाइन
5G JioPhone मौजूदा JioPhone की तरह ही डिजाइन को स्पोर्ट कर सकता है। पहले JioPhone में अल्फान्यूमेरिक कीपैड दिया गया था जबकि JioPhone 2 में QWERTY कीपैड शामिल था। हो सकता है कि Jio 5जी फोन को QWERTY कीपैड में लेकर आया जाए।

57

सबसे सस्ता 5G फोन होने का दावा
कंपनी का दावा है तकि यह अब तक का देश का सबसे सस्ता 5G फोन कहलाएगा। भारत में Jio 5G फोन की कीमत 2,500 रुपये तक हो सकती है।

67

JioBook लॉन्च की उम्मीद
AGM कीनोट में Jio की कम कीमत वाले लैपटॉप को लाने की भी उम्मीद है। JioBook में 4G LTE कनेक्टिविटी होने का दावा किया गया है और यह Android-आधारित JioOS पर आधारित होगा। इसमें Qualcomm Snapdragon 665 प्रोसेसर मिलेगा। इस JioBook लैपटॉप में 1366×768 रेजॉल्यूशन वाली डिस्प्ले मिलेगी। स्टोरेज की बात करें तो इसके पहले वेरिएंट में 2GB RAM और 32GB इंटरनल स्टोरेज  और दूसरे मॉडल में 4GB RAM और 64GB इंटरनल स्टोरेज मिलेगी।

77

2017 में आया था 4जी स्मार्टफोन
Reliance Jio ने 2017 में अपना पहला 4G फोन लॉन्च किया था। इसके बाद 2018 में JioPhone 2 को लाया गया। ये फोन आम आदमी के स्मार्टफोन रखने के सपने को पूरा करते है और उन्हें एक अच्छा यूजर एक्सपीरियंस देते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos