जून में लॉन्च हो रहे हैं ये 6 बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, देखें फीचर्स लेकर क्या हो सकती है प्राइस

टेक डेस्क : टेक फ्रेंडली इस दुनिया में आजकल अप टू डेट रहने के लिए लोग शानदार फीचर्स वाले फोन खरीदते हैं और कुछ ही समय के अंदर ही अपना फोन बदल देते हैं। क्योंकि मार्केट में आए दिन कोई ना कोई अच्छा फोन आ जाता है। जून महीने में भी ऐसे ही कुछ शानदार फोन्स मार्केट में आने वाले हैं। ऐसे में अगर आप नया स्मार्टफोन लेने का प्लान बना रहे हैं तो जरा एक बार इस खबर पर नजर डालें, क्योंकि आज हम आपको बताने वाले हैं जून महीने में मार्केट में आने वाले 6 धांसू फोन, उनके फीचर्स और प्राइस के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jun 2, 2021 6:46 AM IST / Updated: Jun 02 2021, 01:30 PM IST
16
जून में लॉन्च हो रहे हैं ये 6 बेहतरीन 5G स्मार्टफोन, देखें फीचर्स लेकर क्या हो सकती है प्राइस

वनप्लस Nord CE 5G 
भारत में आजकल वनप्लस के फोन्स की बहुत डिमांड है। इसी को देखते हुए कंपनी 11 जून को OnePlus Nord CE 5G लॉन्च करने वाली है। यह फोन 6.43-इंच AMOLED पैनल के साथ आएगा, जो 90Hz हाई रिफ्रेश रेट पेश करेगा। इसके साथ ही स्मार्टफोन में ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है। वहीं, फ्रंट कैमरा 16-मेगापिक्सल का होगा। कहा जा रहा है कि ये फोन 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। इसकी बिक्री भारत में 16 जून से शुरू होगी। OnePlus Nord CE 5G के प्री-ऑर्डर पर 2,699 रुपये के फ्री गिफ्ट भी मिलेंगे।

26

गूगल पिक्सल 5a 5G
गूगल पिक्सल 5a 5G के लॉन्च की तारीख 11 जून बताई जा रही है। हालांकि, भारत में इसके सितंबर तक आने की उम्मीद है। Pixel 5a के लीक स्पेक्सिफिकेशन में 6.2-इंच का फुल HD + OLED डिस्प्ले शामिल है। ये डिवाइस 6GB रैम और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है। इसके साथ ही इसमें फास्ट चार्जिंग के लिए 3,840 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

36

पोको F3 GT 5G 
Poco F3 GT फोन पोको कंपनी का पहला शानदार गेमिंग फोन है। जिसके भारत में जून के दूसरे हफ्ते में लॉन्च होने की उम्मीद है। Poco F3 GT में 6.67-इंच AMOLED डिस्प्ले होगा जो 120Hz रिफ्रेश रेट की पेशकश करेगा। इसके अलावा इसमें 12GB रैम और 256GB स्टोरेज दी जाएगी। फोटोग्राफी के लिए इसमें ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जो 64MP प्राइमरी कैमरा, 8MP अल्ट्रावाइड लेंस और 2MP मैक्रो सेंसर के साथ आएगा। वहीं, फ्रंट कैमरा 16MP का होगा। इसकी कीमत लगभग 30 हजार रुपये से शुरू होगी।

46

Mi 11 लाइट
Mi 11 लाइट भी इसी महीने भारत में लॉन्च होने वाला है। इसमें 90Hz रिफ्रेश रेट और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 6 प्रोटेक्शन के साथ 6.55-इंच का फुल HD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है जिसमें 64-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और 5-मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर है। फ्रंट कैमरा 20-मेगापिक्सल का कैमरा होगा। Mi 11 लाइट में 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,250mAh की बैटरी दी गई है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी है। इस फोन के 2 वैरिएंट लॉन्च होंगे, जिसमें 128GB वैरिएंट की कीमत लगभग 25,500 रुपये से शुरू होगी और 256GB मॉडल के लिए 28,800 रुपये की कीमत हो सकती है।

56

पोको M3 Pro 5G
Poco M3 Pro 5G इस ब्रांड का पहला 5G फोन है। भारत में Poco M3 Pro 5G की कीमत बेस मॉडल के लिए 15,999 रुपये से शुरू हो सकती है। यह डिवाइस 6.5-इंच फुल HD+ LCD DotDisplay, 1100 nits ब्राइटनेस के साथ आएगी, जिसमें DynamicSwitch फीचर के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसके साथ ही इसमें 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए पीछे ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ यूनिट और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP का मैक्रो लेंस है। अपफ्रंट, 8MP का स्नैपर है। 

66

पोको X3 GT 5G
पोको एक्स 3 जीटी इंडिया में इसी महीने लॉन्च होगा। ब्रांड के पोको F3 GT लॉन्च की पुष्टि के बाद, पोको अब भारत में पोको X3 GT भी ला रहा है। इसमें 6.6-इंच का फुल HD + LCD डिस्प्ले है, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 1100 निट्स ब्राइटनेस और कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास विक्टस सपोर्ट होगा। इसके साथ ही इसमें 8GB रैम और 256GB UFS 3.1 इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। Poco X3 GT में 67W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी। इसमें पीछे की तरफ ट्रिपल कैमरा सिस्टम- 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP का मैक्रो लेंस। सेल्फी के लिए 16MP का कैमरा दिया गया है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos