पोको M3 Pro 5G
Poco M3 Pro 5G इस ब्रांड का पहला 5G फोन है। भारत में Poco M3 Pro 5G की कीमत बेस मॉडल के लिए 15,999 रुपये से शुरू हो सकती है। यह डिवाइस 6.5-इंच फुल HD+ LCD DotDisplay, 1100 nits ब्राइटनेस के साथ आएगी, जिसमें DynamicSwitch फीचर के साथ 90Hz रिफ्रेश रेट होगा। इसके साथ ही इसमें 6GB रैम और 128GB UFS 2.2 इंटरनल स्टोरेज दी गई है। फोन में 18W फास्ट-चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी है। फोटोग्राफी के लिए पीछे ट्रिपल कैमरा सिस्टम है, जिसमें 48MP का प्राइमरी सेंसर, 2MP का डेप्थ यूनिट और क्लोज-अप शॉट्स के लिए 2MP का मैक्रो लेंस है। अपफ्रंट, 8MP का स्नैपर है।