क्या खुद ही डिलीट हो जाएंगे आपके फोटो?
पॉलिसी में बदलाव के कारण बहुत से लोगों के मन में सवाल है कि क्या Google Photos में जो आपकी तस्वीरें हैं क्या वो 1 जून के बाद डिलीट हो जाएंगी? Google अपने यूजर्स को कुल 15GB फ्री स्टोरेज स्पेस देता है। इस स्टोरेज स्पेस को Gmail, Google ड्राइव और Google Photos ऐप में बांटा गया है। 1 जून से पहले तक, अगर आप गूगल फोटोज पर कोई high resolution वाली फोटो अपलोड करते थे, तो इसकी गिनती 15 जीबी स्टोरेज में नहीं होती थी। नए नियम के तहत, 1 जून से इन तस्वीरों को भी 15GB फ्री कोटा में गिना जाएगा।