Airtel का 3GB डेली डेटा प्लान
एयरटेल ने 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 558 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो 3GB डेली डेटा के साथ ही फ्री कॉलिंग, अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन और एयरटेल एक्सस्ट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इन प्लान्स के अन्य फायदों में फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, अपोलो 24 /7 केयर और फास्टएग का फ्री एक्सेस शामिल है।