अब नहीं पडेगी आपके महंगे मोबाइल पर चोरों की नजर, सैटिंग में जाकर करें बस 1 काम और सिक्योर करें फोन

टेक डेस्क : आज के समय में हर इंसान स्मार्टफोन यूज करता है। इन स्मार्टफोन्स को खरीदने के लिए लोग हजारों रुपये खर्च कर देते हैं। लेकिन महंगा मोबाइल फोन खरीदने के बाद हमेशा उनके मन में एक ही चिंता सताती रहती है कि, हमारा यह फोन चोरी ना हो जाए। इसको लेकर लोग महंगे इंश्योरेंस भी लेते हैं। लेकिन आज हम आपको बताते हैं ऐसी ट्रिक जिससे आप अपने मोबाइल को चोरों की नजर से बचा सकते हैं। अगर आपका फोन कोई चुराने की कोशिश भी करेगा तो आप झट से उसे पकड़ सकते हैं। इसके लिए सिर्फ आपको अपने फोन की सैटिंग में 1 बदलाव करना पड़ेगा।

Asianet News Hindi | Published : May 30, 2021 6:43 AM IST
18
अब नहीं पडेगी आपके महंगे मोबाइल पर चोरों की नजर, सैटिंग में जाकर करें बस 1 काम और सिक्योर करें फोन

फोन गुम होने पर घबराएं नहीं
अक्सर लोग अपने महंगे फोन के खो जाने की वजह से घबरा जाते हैं। पैसे लगाने के साथ ही इन फोन्स में आपके पर्सनल मोमेंट्स और कई चीजें मौजूद होती हैं। ऐसे में फोन के गुम होने पर इनके लीक होने का भी डर रहता है। लेकिन घबराने की जरुरत नहीं है,  क्योंकि अब फोन चोरी होने पर आपको उसकी लोकेशन भी मिल जाएगी और आपका डेटा भी कोई मिसयूज नहीं कर पाएगा।

28

ऐसे करें फोन सिक्योर
आपके फोन में मौजूद कुछ सेटिंग्स के साथ कुछ ऐप्स भी फोन सेफ करने में आपकी मदद करते हैं। सबसे पहले तो आप ये जरूर निश्चित कर लें कि आपने अपने फोन  में लॉक पैटर्न लगा रखा हो। ये काफी जरुरी है। आप इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से सिक्योर कर सकते हैं। ऐसे में फोन चोरी होने पर डाटा सिक्योर रहेगा। 

38

फेस आईडी का ना करें इस्तेमाल
अपने फोन को फेसियल आइडेंटिफिकेशन से लॉक ना करें। दरअसल, इसे आसानी से डिसेबल किया जा सकता है। ऐसे में इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से ही सिक्योर करें। कई फोन में जब कोई और जबरदस्ती फोन गलत पैटर्न से अनलॉक करता है तो फोन डिसेबल हो जाता है। ये भी डेटा सुरक्षित रखता है।

48

1 सैटिंग से फोन होगा सेफ
एंड्रॉयड और एप्पल फोन्स में एक बिल्ट-इन Find my device फीचर आता है। सबसे पहले फोन को सेटअप करते वक्त इस फीचर को ऑन कर लें। अगर आपने अभी तक इसे ऑन नहीं किया है तो आज ही इसे ऑन कर लीजिए

58

ऐसे करें Find my device ऑन
स्टेप 1

Find my device ऑन करने के लिए सेटिंग्स में जाकर सब मेन्यू ‘Security’ को ओपन करें। अगर आपको सब-मेन्यू नहीं दिख रहा है तो आप सेटिग्स मेन्यू में जाकर ‘Find my device’ सर्च कर सकते हैं।

68

स्टेप 2
अब ‘Find my device’ ऑप्शन में जाएं और इसे ऑन कर लें। इसके बाद आइडेंटिटी को वैरिफाई करने के लिए गूगल अकाउंट और पासवर्ड को डाल दीजिए। 

78

स्टेप 3
फोन में ये फीचर एक्विवेट होने के बाद आप दूसरे डिवाइस, लैपटॉप, डेस्कटॉप या अन्य मोबाइल डिवाइस से https://www.google.com/android/find पर जाकर इसको चेक कर सकते हैं। अगर कोई आपको फोन चुराता भी है, तो आपको डिवाइस को ट्रैक करने में काफी आसानी होगी। 

88

कम्प्यूटर से करें फोन सेफ
इसके अलावा आप कम्प्यूटर पर android.com/find सर्च कर अपना फोन  सलेक्ट कर Secure & Erase प्रोसस सेट कर सकते हैं। इसके बाद आपके फोन पर एक पुश अलर्ट जाएगा, जिसमें जरूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए आप अपने फोन को सिक्योर कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos