फीचर फोन वालों के लिए USSD कोड डेवलप करें
भारत की कुल जनसंख्या में करीब 55 करोड़ लोग अब भी फीचर फोन का उपयोग करते हैं। अगर देश के 136 करोड़ लोगों को सरकार वैक्सीन देना चाहती है तो इसके लिए फीचर फोन का उपयोग करने वालों के लिए कोई ना कोई निष्कर्ष निकालना होगा। ऐसे में फीचर फोन वालों के लिए एक USSD कोड डेवलप करना चाहिए, जिससे उनका भी रजिस्ट्रेशन हो सके।