Airtel, Jio और Vi धांसू प्लान, रोज 3GB डेटा के साथ पाएं Prime और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

टेक डेस्क: स्माटफोन यूजर्स के बढ़ते इंटरनेट यूज और लंबी बातचीत को देखते हुए देश की सबसे बड़ी मोबाइल नेटवर्क कंपनियां जियो, एयरटेल और वीआई अपने यूजर्स को लेकर आए दिन कोई न कोई ना कई प्लान्स लेकर आती है। जिसमें अनलिमिटेड कॉलिंग से लेकर डेटा तक यूजर्स को दिया जाता है। हाल ही में इन कंपनियों ने शानदार प्लान्स लॉन्च किए है, जो उन यूजर्स के काम आ सकते हैं जो रिमोट वर्क और स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स की तलाश में हैं। तो चलिए आपको बताते हैं इस शानदार प्लान के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : May 28, 2021 10:07 AM IST
15
Airtel, Jio और  Vi धांसू प्लान, रोज 3GB डेटा के साथ पाएं Prime और Hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन

Airtel, Jio और  Vi के धांसू प्लान्स 
Airtel, Jio और  Vi ने चार नए प्लान लॉन्च किए है, जो यूजर्स को 56 दिनों और 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ प्रतिदिन 3GB डेटा और कई OTT एप्स का सब्सक्रिप्शन दे रहे है। इन सभी प्रीपेड प्लान्स की कीमत 1000 रुपये से कम है।

25

Airtel का  3GB डेली डेटा प्लान 
एयरटेल ने 56 दिनों की वैलिडिटी के साथ 558 रुपये की कीमत वाला प्रीपेड प्लान पेश किया है, जो 3GB डेली डेटा के साथ ही फ्री कॉलिंग, अमेज़न प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन और एयरटेल एक्सस्ट्रीम का फ्री सब्सक्रिप्शन दे रहा है। इन प्लान्स के अन्य फायदों में फ्री हेलोट्यून्स, विंक म्यूजिक, अपोलो 24 /7 केयर और फास्टएग का फ्री एक्सेस शामिल है।

35

Vi का 3GB डेली डेटा प्लान 
Vi का ये प्लान 56 दिन की वैलिडिटी के साथ 601 रुपये में आता है, जो प्रति दिन 3GB डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस देता है। इस प्लान में एक साल का Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन भी फ्री मिलता है। इसके अलावा हाई-स्पीड नाइटटाइम डेटा, वीकेंड रोलओवर लाभ और वीआई मूवी और टीवी तक दिया जा रहा है।

45

Jio का 84 दिनों का प्लान
जियो का यह प्रीपेड प्लान 999 रुपये में 3GB डेली डेटा और 84 दिनों की वैलिडिटी देता है। इसके साथ ही आपको अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस मिलते  हैं। साथ ही यह जियो ऐप्स का एक्सेस भी देता है।

55

Vi का 84 दिनों का प्लान 
यह प्रीपेड प्लान 84 दिनों के लिए रोज 3GB डेली डेटा, अनलिमिटेड कॉल और 100 एसएमएस देता है। इसके साथ ही आपको 16GB एक्स्ट्रा डेटा और Disney+ Hotstar का 1 साल का VIP सब्सक्रिप्शन भी मिलता है। यह हाई-स्पीड नाइटटाइम इंटरनेट, वीकेंड रोलओवर डेटा लाभ, और वीआई मूवी और टीवी जैसे बेनेफिट्स भी देता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos