एक स्टिक बदल देगा पुरानी टीवी के फीचर्स, घर पर लें थिएटर का आनंद, अभी करें बुक

टेक डेस्क । देश में स्मार्ट टीवी को लेकर जबरदस्त रोमांच है, हर आदमी अपने घर पर स्मार्ट टीवी लाने की जुगत लगाता रहता है। मौजूदा दौर में टीवी पर ही इंटरनेट के जरिए मिलने वाली सामग्री मिल जाए तो दूसरे ऑप्शन की जरुरत ही नहीं होती है, यही सोचकर लोग स्मार्ट टीवी की ओर रुख कर रहे हैं। वहीं यदि आप अपने पुराने टीवी को कम खर्चे में स्मार्ट बनाना चाहते है तो इसका ऑप्शन मौजूद है...

Asianet News Hindi | Published : Oct 8, 2021 8:05 AM IST / Updated: Oct 08 2021, 01:39 PM IST
15
एक स्टिक बदल देगा पुरानी टीवी के फीचर्स, घर पर लें थिएटर का आनंद, अभी करें बुक

Amazon ने कुछ समय पहलेर फ्लैगशिप स्ट्रीमिंग डिवाइस फायर टीवी स्टिक 4K मैक्स लॉन्च किया था। ये नया डिवाइस Amazon India पर उपलब्ध करा दिया  गया है। नया मैक्स वैरिएंट टीवी की दुनिया  से निकालकर आपको थिएटर की दुनिया में पहुंचा देता है।  फायर टीवी स्टिक 4K की तुलना में लगभग 40 प्रतिशत ज्यादा तेजी से सर्विस प्रदान करताहै। यह स्टिक 4K वीडियो स्ट्रीमिंग के लिए डॉल्बी एटमॉस, डॉल्बी विजन और ऐसी अन्य टेक्नालॉजी से लैस है। मैक्स में वाई-फाई 6 जैसे नए कनेक्टिविटी ऑप्शन भी मिलते हैं।
 

25

बस  इतने में खरीदें Amazon Fire TV Stick 4K Max 
 अमेज़न फायर टीवी स्टिक 4K मैक्स की कीमत बहुत ज्यादा नहीं है। ये भारत में मात्र  6,499 रुपये में उलब्ध है। अमेज़न इंडिया की वेबसाइट से से खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही आप इसे कुछ ऑफ़लाइन अमेज़न कियोस्क से खरीद पाएंगे। 

35

शानदार फीचर्स से लैस है Amazon Fire TV Stick 4K Max 
नया फायर टीवी स्टिक 4K मैक्स 4K स्ट्रीमिंग स्टिक की तुलना में 40 प्रतिशत तेज प्रदर्शन करता है। यह एक बेहतर MT8696 क्वाड-कोर चिपसेट का उपयोग करता है और 2GB रैम के साथ आता है, जो एक आसान यूजर इंटरफेस, तेज ऐप लॉन्च में मदद करता है। डिवाइस HDR10+, Dolby Vision और Dolby Atmos को सपोर्ट करता है। 

45

आपके पास एक स्मार्ट टीवी है, आप इससे और बेहतर रिस्पांस चाहते हैं तो आपको नया और एडवांस टीवी खरीदने की जरुरत नहीं है, आपको ये एडवांस तकनीक Amazon Fire TV Stick 4K Max के जरिेए मिल जाएगी। 

55

मैक्स वॉयस रिमोट के साथ आता है, जो एलेक्सा के जरिए से वॉयस कमांड को ऑपरेट करता है। रिमोट में प्राइम वीडियो, प्राइम म्यूजिक और नेटफ्लिक्स के लिए सेल्फ बटन भी हैं। अमेजन ने डिवाइस की कनेक्टिविटी को और एडवांस किया है, इसमें वाई-फाई 6 सपोर्ट दिया गया है। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos