स्मार्टफोन पर 10 हजार तक तो लैपटॉप पर 35 हजार तक की छूट, Amazon Prime Day sale में मिलेगा बंपर ऑफर

नई दिल्ली. अमेजन प्राइम डे सेल की तारीख नजदीक आ चुकी है। 26 जुलाई को लाइव होगी। हर साल दो दिन के लिए अमेजन और मौजूदा प्राइम कस्टमर्स के लिए ये सेल करता है। इससे नए प्राइम कस्टमर भी आकर्षित होते हैं। अमेजन स्मार्टफोन, लैपटॉप, अमेजन इको डिवाइस, फर्नीचर सहित दूसरे सामानों पर कई तरह की छूट देता है।  अमेजन प्राइम डे सेल 27 जुलाई को खत्म हो जाएगी। जानें किसपर कितने की छूट मिलेगी...?

Asianet News Hindi | Published : Jul 18, 2021 11:41 AM IST
16
स्मार्टफोन पर 10 हजार तक तो लैपटॉप पर 35 हजार तक की छूट, Amazon Prime Day sale में मिलेगा बंपर ऑफर

अमेजन ने स्मार्टफोन पर डील्स और ऑफर का खुलासा नहीं किया है, लेकिन प्रीमियम स्मार्टफोन और अन्य गैजेट्स कम दामों पर उपलब्ध होंगे। अमेजन ने खुलासा किया है कि वह प्रीमियम स्मार्टफोन पर 10,000 रुपए तक और लैपटॉप पर 35000 रुपए तक छूट दे सकता है।

26

Amazon Prime Day सेल के दौरान OnePlus, Xiaomi, Samsung, Apple, HP, boAt, Sony, Amazfit, Lenovo और अन्य ब्रांडों के सामान पर छूट मिलेगी।

36

Amazon चुनिंदा यूजर्स को बैंक ऑफर्स भी देगी। अगर आपका HDFC में अकाउंट है तो बैंक के डेबिट और क्रेडिट कार्ड  ईएमआई लेनदेन पर 10% की छूट मिलेगी।  
 

46

किन फोन्स पर मिलेगी छूट?
अमेजन प्रीमियम के साथ-साथ मिड-रेंज और बजट स्मार्टफोन पर भी छूट मिलेगी। इसमें iPhone 11, iPhone 12 Pro, OnePlus 9, OnePlus 9 Pro, Samsung Galaxy Note 20 सहित दूसरे फोन शामिल हैं।  

56

Amazon OnePlus Nord CE 5G, Redmi Note 10 Pro Max, Redmi Note 10s, Samsung Galaxy M31s सहित दूसरे फोन्स पर भी छूट मिल सकती है। हालांकि किसपर कितनी छूट मिलेगी, इसका खुलासा नहीं हुआ है। 

66

क्या लैपटॉप पर भी छूट मिलेगी? 
लेनोवो टैब एम 8 और एमआई नोटबुक होराइजन एडिशन सहित कई लैपटॉप और टैब पर भी छूट रहेगी।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos