अगर आपके पास भी है इस कंपनी का सिम कार्ड तो फ्री में देखें Amazon prime, निकला है बंपर ऑफर

टेक डेस्क : आजकल लोगों को बिंज वॉच (binge watch) करना बहुत पसंद हैं। मूवी देखने से लेकर शानदार वेबसीरीज देखने के लिए लोग कई सारी ओटीटी एप्स का सब्सक्रिप्शन लेते हैं, जो कि काफी महंगा भी पड़ता है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए Amazon prime लेकर आया है एक खास ऑफर, जिसके जरिए आप फ्री में अपने फोन पर बिंज वॉच कर सकते हैं। जी हां, ये खुशखबरी है केवल Airtel यूजर्स के लिए। दरअसल, अमेजन और एयरटेल कंपनी ने साथ में मिलकर मोबइल यूजर्स के लिए एक खास प्लान बनाया है। जिसके जरिए आप फ्री में 1 महीने prime video देख सकते हैं। आइए आपको बताते हैं इस प्लान की डीटेल्स...

Asianet News Hindi | Published : Jan 14, 2021 5:24 AM IST
17
अगर आपके पास भी है इस कंपनी का सिम कार्ड तो फ्री में देखें Amazon prime, निकला है बंपर ऑफर

अगर आपको अमेजन प्राइम पर बिंज वॉच करना पसंद है, लेकिन मंथली प्लान के पैसे देना मुश्किल लगता है, तो अब आपको बिना पैसे खर्च किए भी prime video देखने का खास मौका मिलने वाला है।

27

अमेजन ने एयरटेल के साथ मिलकर एक नया प्लान को पेश किया है, जो खास एयरटेल यूजर्स के लिए है। वैसे तो इस प्लान की कीमत सिर्फ 89 रुपए है, लेकिन आप इसे 1 महीने फ्री में भी देख सकते हैं।

37

Amazon कंपनी ने इसे खास इंडिया के यूजर्स के लिए लॉन्च किया है। जिसका नाम अमेजन प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशनल (Amazon Prime Video Mobile Edition) है।  प्राइम वीडियो के साथ ही इस प्लान में प्राइम म्यूजिक और फ्री फास्ट डिलिवरी सर्विस भी मिलती है।

47

इस प्लान को लेने वाले सभी एयरटेल प्रीपेड यूजर्स को 30 दिनों का फ्री ट्रायल मिल रहा है। इसके लिए यूजर्स को Airtel Thanks app पर जाकर अपने मोबाइल नंबर साइन-इन करना होगा। 30 दिनों के ट्रायल के बाद कंज्यूमर्स को Amazon Prime Video Mobile Edition को चालू रखने के लिए 89 रुपए का रिचार्ज करना होगा।

57

बता दें कि यूजर्स इस प्लान का यूज केवल अपने फोन पर ही कर सकेंगे। हालांकि जो यूजर्स इसका मल्टी यूजर एक्सेस लेना चाहते हैं या मोबाइल के अलावा दूसरी डिवाइस पर भी इस्तेमाल करना चाहते हैं, वो 131 रुपए में अमेजन प्राइम मेंबरशिप ले सकते हैं।

67

इसके अलावा रिचार्ज के साथ भी आपको अमेजन का सब्सक्रिप्शन मिल सकता है। इसके लिए आपको 349 रुपए वाला प्रीपेड प्लान लेना होगा। इसमें Amazon सब्सक्रिपशन के साथ ही 28 दिनो के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और 2 Gb डेटा मिलता है। 

77

वहीं 299 रुपये के रिचार्ज प्लान में यूजर्स को 28 दिनों के लिए प्राइम वीडियो मोबाइल एडिशन के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 1.5GB डेटा प्रतिदिन मिलेगा।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos