अब बाहर से ही दिख जाएगी फ्रिज में रखी सब्जियां-दूध, इस साल मार्केट में उतरेंगे ये 5 जबरदस्त प्रोडक्ट्स

टेक डेस्क : पिछले कुछ सालों में हमारी जिंदगी को आसान बनाने में टेक्नोलॉजी का बहुत बड़ा योगदान रहा है। छोटे से लेकर बड़े से बड़ा काम हम टेक्नोलॉजी की मदद से ही करते हैं।  दुनिया में भी कई सारे इन्वेंशन होते रहते हैं। इसी कड़ी में सोमवार से CES 2021 शो की शुरुआत हुई। बता दें कि  CES (Consumer Electronics Show) में सभी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक सामान आते हैं। इसमें टीवी, स्मार्ट कार, लैपटॉप समेत कई बड़ी कंपनियां अपने इनोवेटिव प्रोडक्ट्स पेश करती हैं। आज हमआपको बताते हैं ऐसे 5 खास प्रोडक्ट्स के बारे में बता रहे हैं, जो इस बार लॉन्च किए गए और ये आपकी लाइफ को आसान बना सकते हैं..

Asianet News Hindi | Published : Jan 12, 2021 9:14 AM IST
110
अब बाहर से ही दिख जाएगी फ्रिज में रखी सब्जियां-दूध, इस साल मार्केट में उतरेंगे ये 5 जबरदस्त प्रोडक्ट्स

सैमसंग जेटबॉट 90 AI+ रोबोट
घर की सफाई करना एक बहुत ही मुश्किल काम होता है, इसलिए हम घरों मे महंगी-महंगी बाई लगाते हैं। लेकिन सैमसंग कंपनी ने घर की सफाई करने के लिए एक रोबोट लॉन्च किया है।

210

ये क्लीनिंग रोबोट आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक पर काम करता है। इसमें लिडार और 3D सेंसर दिए हैं। इनकी मदद से रोबोट घर की मैपिंग करता है। इसमें कैमरा भी दिया है, जो घर को मॉनीटर करता है। इसे इसी साल जून तक लॉन्च किया जाएगा। हालांकि अभी इसकी कीमत का खुलासा नहीं हुआ है।

310

LG CLOI UV-C रोबोट
एलजी कंपनी ने भी एक तरह का रोबोट लॉन्च किया है, जिसका काम बैक्टीरिया खत्म करना है। CLOI UV-C रोबोट होटल क्लासरूम, जिम, रेस्त्रां जैसी जगह पर बैक्टीरिया खत्म करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है।

410

इस रोबोट में एक खास तरह का सेंसर लगाया गया है, जो खुद को नेविगेट करता है। साथ ही किसी भी तरह की मूवमेंट का पता चलने पर यह खुद को ऑटोमैटिक बंद भी कर लेता है।

510

LG इंस्टाव्यू रेफ्रिजरेटर
अक्सर हमें फ्रिज में रखा सामन देखने के लिए बार-बार इसका दरवाजा खोलकर देखना पड़ता है, लेकिन एलजी कंपनी ने एक खास रेफ्रिजरेटर लॉन्च किया है। जिसका डोर खटखटाने पर इसका दरवाजा ट्रांसपेरेंट हो जाएगा और अंदर रखा सामना आपको आसानी से दिख जाएगा।

610

इतना ही नहीं ये रेफ्रिजरेटर सुपर एडवांस्ड टेक्नोलॉजी के साथ आएगा। इसके वॉटर डिस्पेंसर में यूवी लाइट्स लगी हैं, जो नोजल को खुद-ब-खुद क्लीन करेगी। बर्फ जमाने के लिए भी इसमें आपको 3 वैराइटी मिलेगी- क्यूब, क्रश और राउंड।

710

LG ट्रांसपेरेंट ओएलईडी स्मार्ट बेड
अपने घर में टीवी लगाने के लिए हमें एक खास जगह बनानी पड़ती और बड़ा टीवी लगाने में जगह भी बहुत वेस्ट जाती है। इसी बात को ध्यान में रखते हुए एलजी लेकर आया है ट्रांसपेरेंट ओएलईडी स्मार्ट बेड। जी हां, इस बेड के दूसरे सिरे पर 55 इंच का ओएलईडी डिस्प्ले लगा है, जो सिर्फ यूजर की कमांड देने पर ही बाहर निकलेगा। बाकि समय अंदर रहेगा।

810

इसके साथ ही ये बैड आपके सिल्पिंग पैटर्न को रेगुलेट करेगा। कंपनी का दावा है कि इसे सुविधानुसार कहीं भी लगाया जा सकता है।

910

लेनोवो थिंक रियलिटी ए3 एआर स्मार्ट ग्लास
लेनोवो ने CES 2021 से पहले ही अपने नए थिंकलिटी A3 ऑगमेंटेड रियलिटी (AR) चश्मे की घोषणा की थी। इस चश्मे का इस्तेमाल असिस्टेड वर्कफ्लो और इन-डेप्थ ट्रेनिंग के लिए किया जा सकता है।

1010

इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है, जो 1080 पिक्सल का वीडियो करता है। साथ ही रूम स्केल ट्रैकिंग के लिए डुअल फिश-आई कैमरा है। इस चश्में की कीमत का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos