Apple के स्मार्टवॉच को टक्कर देता OnePlus ने लॉन्च किया ये धांसू फिटनेस बैंड, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

टेक डेस्क : भारत में  OnePlus के गैजेट्स चाहने वालों की संख्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। शानदार फोन्स के साथ ही कंपनी ने अपना धांसू बैंड भी लॉन्च कर दिया है। जिसका नाम OnePlus Band दिया गया है। वनप्लस बैंड को भारतीय बाजार में ब्लड ऑक्सीजन सेंसर और 13 एक्सरसाइज मोड के साथ लॉन्च किया गया है। इसमें क्रिकेट और योगा मोड भी है जो कि खासतौर पर इंडियन यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है। ये बैंड आप 13 जनवरी से खरीद सकते हैं। तो चलिए आज हम आपको बताते है इसके फीचर्स और कीमत के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2021 9:32 AM IST
18
Apple के  स्मार्टवॉच को टक्कर देता OnePlus ने लॉन्च किया ये धांसू फिटनेस बैंड, जानें कीमत से लेकर फीचर्स तक

एप्पल और अन्य कंपनियों की तरह वनप्लस ने भी अपना पहला फिटनेस बैंड लॉन्च कर दिया है। फिटनेस फ्रीक लोगों के लिए ये कम दाम में बेहतरीन फीचर्स देने वाला बैंड है।

28

वनप्लस का यह बैंड फिटनेस ट्रैकर रेक्टांगुलर डिस्प्ले, मल्टीपल स्ट्रैप कलर और वॉच फेस सपॉर्ट के साथ आया है। वनप्लस बैंड में 1.1 इंच टच एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन 126 X 294 पिक्सल है। इसमें  100mAh की बैटरी दी गई है, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि सिंगल चार्ज में ये बैंड 14 दिन तक चल सकता है।

38

सबसे खास बात ये है कि इसे खास भारतीय यूजर्स के लिए डिजाइन किया गया है, जो हिंदी भाषा भी सपॉर्ट करता है। इसमें 13 एक्सरसाइज मोड जैसे-  रनिंग, इंडोर रनिंग, फैट बर्न रनिंग, आउटडोर वॉक, आउटडोर साइकलिंग, इंडोर साइकलिंग, ऐलिप्टिकल ट्रेनर, रोइंग मशीन, क्रिकेट, बैडमिंटन, पूल स्विमिंग, योग और फ्री ट्रेनिंग जैसे एक्सरसाइज मोड है।

48

फिटनेस के साथ-साथ ये इनकमिंग कॉल नोटिफिकेशन, म्यूजिक प्लेबैक कंट्रोल, स्टॉपवॉच, टाइमर, अलार्म, कैमरा-शटर कंट्रोल, फाइंड माय फोन, जेन मोड, वनप्लस फोन के साथ सिंक्रोनाइजेशन, वेदर फोरकास्ट, ओटीए अपग्रेट और चार्ज प्रोग्रेस डिस्प्ले करता है। 

58

इस बैंड के साथ बॉक्स में ब्लैक कलर स्ट्रैप, वायर्ड चार्जिंग डॉन्गल, यूजर गाइड, रेड केबल क्लब वेलकम कार्ड और सेफ्टी व वारंटी कार्ड मिलता है। इसके अलावा यूजर्स 399 रुपये की कीमत पर अलग से औरेंज और ब्लू बैंड्स भी ले सकते हैं।

68

इस फिटनेस ट्रैकर में एक ब्लड ऑक्सीजन सेंसर (ऑप्टिकल), 3-ऐक्सिस एक्सीलेरोमीटर और जायरोस्कोप, ऑप्टिकल हार्ट रेट सेंसर दिए गए हैं। इस बैंड की खास बात ये है कि यह धूल, पानी और पसीने से खराब नहीं होगा क्योंकि यह 5ATM और IP68 रेटिंग के साथ आता है। 

78

यह ऐप ऐंड्रॉयड 6.0 और इससे ऊपर के ओएस वाले फोन्स के लिए उपलब्ध है। हालांकि, iOS डिवाइसेज के लिए भी यह ऐप जल्द उपलब्ध होगा।

88

बात इसकी कीमत और खरीदने की जाए तो, यह फिटनेस बैंड आप 13 जनवरी से अमेजॉन, फ्लिपकार्ट और वनप्लस स्टोर से खरीद सकते हैं। इस बैंड की कीमत मात्र 2,499 रुपए है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos