रिलीज से पहले ही लीक हो गया iPhone 13 का डिजाइन, इस बार लगाई जा सकती है इतनी कीमत

टेक डेस्क: जब कभी फोन की लॉन्चिंग की खबर आती है, उसमें आईफोन ही लोगों का ध्यान सबसे ज्यादा खींचता है। आईफोन के नए फोन से लेकर हेडफोन या कोई और गैजेट ही क्यों ना हो, उसकी लॉन्चिंग ख़ास होती है। अभी तक मार्केट में आईफोन 12 तक मौजूद है। पिछले साल ही इस बात की संभावना जता दी गई थी कि 2021 में आईफोन 13 लॉन्च होगा। हालांकि, इसकी कोई डेट नहीं बताई गई। अब इंटरनेट पर आईफोन 13 का डिजाइन लीक हो गया है। इसके फीचर्स और डिजाइन की वजह से लोगों के बीच इसकी चर्चा अभी से शुरू हो गई है... 

Asianet News Hindi | Published : Jan 11, 2021 6:04 AM IST

19
रिलीज से पहले ही लीक हो गया iPhone 13 का डिजाइन, इस बार लगाई जा सकती है इतनी कीमत

साल के शुरुआत में ही आईफोन 13 को लेकर लोगों में उत्सुकता जाग चुकी है। अभी तक बाजार में इस नए मॉडल को लेकर कई तरह की डिटेल्स लीक हो चुकी है। इसी बीच अब इसके डिजाइन की कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं।  

29

नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 13 में इस बार डिजाइन में तीन तरह के बदलाव किये जा सकते हैं। इसमें इसका नॉच पतला किया जा सकता है। साथ ही इसकी बॉडी की मोटाई बढ़ाई जा सकती है। 
 

39

एनालिस्ट Ming-Chio Kuo के अनुसार आईफोन 13 के कैमरे में ज्यादा बदलाव नहीं किया जाएगा। एपल कैमरा को और बेहतरीन बनाने का सोच रही है। हो सकता है कि इस बार यूजर्स को अल्ट्रा वाइड सेंसर्स मिले। 
 

49

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आईफोन 13 चार सीरीज में लॉन्च किया जा सकता है। इसमें iPhone 13, iPhone 13 Mini, iPhone 13 Pro और iPhone 13 Pro Max शामिल है। 

59

इनके डिस्प्ले स्क्रीन का साइज भी अलग होगा। जहां आईफोन 13 का डिस्प्ले 6.1 इंच हो सकता है, वहीं iPhone 13 Pro में 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले और iPhone 13 Pro Max में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया जा सकता है। 
 

69

इसके अलावा आईफोन 13 में एक बड़ा बदलाव ये आ सकता है कि इस बार यूजर्स को फेस  अनलॉक के अलावा फिंगरप्रिंट लॉक दोनों की सुविधा एक साथ दी जा सकती है। अभी तक ऐसा किसी मॉडल में देखने को नहीं मिला है।  

79

इसके अलावा आईफोन 13 के 5G परफॉर्मेंस को भी सुधारने पर जोर दिया जाएगा। वाईफाई कनेक्टिविटी को लेकर भी इसमें वाईफाई 6E का इस्तेमाल किया जा सकता है। 

89

बात करें आईफोन 13 के रिलीज डेट की, तो उम्मीद जताई जा रही है कि एपल अपने नए फोन की सीरीज सितंबर में लॉन्च कर सकता है। एपल के पुराने लॉन्चिंग पैटर्न को ध्यान में रखते हुए सितंबर के चौथे शुक्रवार को यानी की 24 सितंबर को आईफोन 13 रिलीज किया जा सकता है। 
 

99

आईफोन की बात होते ही लोगों का सबसे पहला सवाल होता है उसकी प्राइस? तो आपको बता दें कि उम्मीद की जा रही है कि आईफोन 13 की कॉस्ट आईफोन 12 जैसी ही होगी। कीमतों में बदलाव की संभावना नहीं है। यानी इस सीरीज का सबसे महंगा फोन 80 हजार के रेंज में मिल जाएगा। 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos