टेक डेस्क: दुनियाभर में फेसबुक के बाद जिस मैसेजिंग एप का सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है वो है WhatsApp. लोग इस एप के जरिये टेक्स्ट, ऑडियो और वीडियो कॉल करते हैं। लेकिन 8 फरवरी से WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी को बदलने का ऐलान किया था। इसे लेकर यूजर्स को नोटिफिकेशन आने भी शुरू हो गए। इसमें साफ़ लिखा है कि अगर कोई यूजर इसे 8 फरवरी तक नहीं मानता है तो उसका अकाउंट डिलीट हो जाएगा। WhatsApp की इस नई पॉलिसी के जरिये उसपर यूजर्स के डाटा, पर्सनल चैट पर नजर रखने का आरोप है। इस मनमानी की वजह से अब लोग WhatsApp से दूसरे एप की तरफ स्विच कर रहे हैं। कई लोगों ने WhatsApp अनइंस्टाल करना शुरू कर दिया है। यूजर्स अब नए एप सिग्नल (Signal) में स्विच कर रहे हैं। इस एप को प्राइवेसी के मामले में WhatsApp के मुकाबले में काफी मजबूत बताई जा रही है।