टेक डेस्क. हाल में सोशल मैसिजिंग ऐप (Social Messaging App) वॉट्सऐप (WhatsApp) ने नई प्राइवेसी पॉलिसी लॉन्च की थी। इस पॉलिसी को लेकर लोगों ने जमकर हंगामा काटा। नई पॉलिसी में कंपनी यूजर्स के प्राइवेट जानकारी, फोन नंबर यहां तक की चैट तक पर नजर रखने वाले थी। यानी WhatsApp ने ये साफ़ किया था कि उसकी नजर आपके चैट पर रहेगी। अगर आपको इससे आपत्ति है तो आप अपना अकाउंट डिलीट कर सकते हैं। 8 फरवरी 2021 से अगर आपको WhatsApp का इस्तेमाल करना है तो पॉलिसीस माननी होगी। इससे यूजर्स भड़क गए और सोशल मीडिया पर मीम्स शेयर होने के साथ जमकर मजाक उड़ा। लोगों ने ऐप न इस्तेमाल करने की धमकी दीं। यूजर्स का गुस्सा देखने के बाद अब कंपनी ने एक दिन में फैसला पलट दिया। वॉट्सऐप कंपनी ने नई प्राइवेसी पॉलिसी वाला फैसला वापस ले लिया है। आइए जानते हैं कि अब नए अपडेट में क्या बातें कही गई हैं? वॉट्सऐप यूजर्स के लिए ये बातें जानना बहुत जरूरी है-