Samsung-iPhone नहीं, इस ब्रांड का मोबाइल यूज करता है तानाशाह Kim Jong, गलती से लीक हुई थी Mystery

टेक डेस्क: 8 जनवरी को नॉर्थ कोरिया का क्रूर तानाशाह अपना जन्मदिन मना रहा है। किम जोंग उन ने कभी अपने बर्थडे का जिक्र नहीं किया था। लेकिन 2019 में चीन ने गलती से ये जानकारी लीक कर दी थी। चीन ने अपने देश में दौरे पर आ रहे किम जोंग उन के बर्थडे को लेकर पोस्ट किया था कि इस साल किम अपने जन्मदिन पर चीन में होंगे। बस इसी से किम जोंग का बर्थडेट लोगों के सामने आ गया। कई लोगों की तरह आपके मन में भी सवाल उठता होगा कि आखिर किम जोंग कौन सा मोबाइल फोन इस्तेमाल करता है? नॉर्थ कोरिया में टेलीकॉम को लेकर काफी सख्त नियम है। यहां हर किसी के मोबाइल फोन पर सरकार का नियंत्रण होता है। लोग कब किसे कहां कॉल लगा रहे हैं, सबका रिकॉर्ड दर्ज होता है। ऐसे में किम जोंग के फोन को सबसे सुरक्षित तरीके से रखा जाता है ताकि उसके द्वारा की जा रही ख़ुफ़िया बातें लीक ना हो। 2013 तक किसी को इसकी जानकारी नहीं थी कि किम जोंग कौन सा फोन इस्तेमाल करता है। लेकिन एक तस्वीर से ये राज सबके सामने आ गया। 
 

Asianet News Hindi | Published : Jan 8, 2021 10:43 AM IST

18
Samsung-iPhone नहीं, इस ब्रांड का मोबाइल यूज करता है तानाशाह Kim Jong, गलती से लीक हुई थी Mystery

नॉर्थ कोरिया में टेलिकॉम इंडस्ट्री सरकार के कंट्रोल में है। वहां लोकल लोगों के लिए अलग नेटवर्क और विदेशियों के लिए अलग नेटवर्क है। देश के नेताओं को अलग कनेक्शन दिया जाता है। नेताओं का कनेक्शन काफी कॉन्फिडेंशियल होता है। ताकि उनके द्वार की जा रही बातें सामने ना आ पाए। 

28

किम जोंग उन के मोबाइल फोन को दुनिया से छिपाकर रखा गया था। लेकिन एक गलती से ये जानकारी लीक हो गई। दरअसल, नॉर्थ कोरिया में सरकार अभी चीजों को ध्यान में रखकर किम जोंग की फोटोज और वीडियोज रिलीज करती है। ऐसी ही एक तस्वीर में किम जोंग का फोन दुनिया ने देख लिया।  

38

एक मीटिंग में बैठे किम जोंग के टेबल के सामने उसका स्मार्टफोन रखा हुआ था। ज़ूम  करने पर पता चला कि वो एचटीसी का फोन इस्तेमाल करता है। फोन के डिजाइन को देखकर लोगों ने इसका अंदाजा लगाया। 
 

48

एक्सपर्ट्स ने किम जोंग के फोन का पता लगाने की काफी कोशिश की। कुछ ने इसे सैमसंग भी बताया लेकिन सैमसंग ने साफ कर दिया कि फोटो में दिखाई दे रहा फोन उसके ब्रांड के किसी मॉडल से मैच नहीं करता। 

58

वहीं इस तस्वीर को देख साउथ कोरियन इंटेलिजेंट एजेंट्स के मुताबिक़ ये फोन ताइवानी मैनुफ़ैक्चर द्वारा बनाया गया है। वहीं एचटीसी ने साफ़ कर दिया कि उन्हें इस बारे में कोई कोई जानकारी नहीं है। 

68

एचटीसी ने कहा कि अगर किम जोंग उनके ब्रांड का मोबाइल इस्तेमाल करता है तो वो अपने कस्टमर के लिए बेस्ट चीजें प्रोवाइड करने में पीछे नहीं हटेंगे। बता दें कि नॉर्थ कोरिया में जाने पर आप अपने पास फोन नहीं रख सकते। आपका सिम वहां काम नहीं करेगा। 

78

अगर आपको इंटरनेशनल कॉल करना है तो आपको वहां का सिम लेना पड़ेगा। साथ ही आपको बता दें कि वहां के नेटवर्क प्रोवाइडर आपकी बातें सुन सकता है। 

88

रिपोर्ट्स के मुताबिक़, नॉर्थ कोरिया में 1 मिलियन लोगों के पास मोबाइल है। उन्हें मोबाइल से कॉल करने की सुविधा 2008 में मिली जब इजिप्ट टेलिकॉम ऑरसकॉम ने अपना नेटवर्क वहां प्रोवाइड किया। 
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos