टेक डेस्क: व्हाट्सएप (Whatsapp) एक ऐसा सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है, जिसका इस्तेमाल अधिकतर लोग करते हैं। मैसेज, फोटो-वीडियो शेयरिंग या स्टेटस पर फोटो लगानी हो हर काम व्हाट्सएप के जरिए ही होता है। जिसके चलते डाटा की खपत भी बहुत ज्यादा होती है। अमूमन लोगों को एक दिन में 1, 2 या 2.5 जीबी डाटा मिलता है, ऐसे में लोगों का सवाल रहता है कि ऐसा क्या किया जाए जिससे डाटा का इस्तेमाल कम से कम हो और एप्स का भी भरपूर इस्तेमाल कर सकें? तो चलिए आज हम आपको बताते हैं WhatsApp की कुछ ऐसी तकनीक जिससे आप थोड़ी सी सेटिंग्स में बदलाव करके अपने डाटा की खपत कम कर सकते हैं।