टेक डेस्क: भारत में टैलेंट की कमी नहीं है। लंबे समय से देश ने ऐसे कई टैलेंट सामने लाए हैं, जिसके बाद देश का नाम दुनिया में मशहूर हुआ है। अभी जब सारी दुनिया साफ़ पानी के लिए परेशान है, तब मणिपुर की रहने वाली 9 साल की एक बच्ची ने एक ऐसी डिवाइस बनाई है, जिसके जरिये हवा से शुद्ध पानी निकाला जा सकता है। 9 साल की इस पर्यावरण एक्टिविस्ट द्वारा बनाया गया यंत्र सोलर एनर्जी से चलता है। इस आविष्कार से शुद्ध पानी की समस्या का हल निकाला जा सकता है।