अगले साल इतनी सस्ती कीमत में मिलेगा एपल का AirPod, भारत में बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

टेक डेस्क: दुनिया में एपल का वर्चस्व कायम है। एपल के प्रोडक्ट्स लोग हाथों हाथ लेते हैं। जहां एपल कोई नया प्रॉडक्ट लांच करता है, वहीँ उसकी बुकिंग शुरू हो जाती है। हालांकि, आम लोग एपल के प्रॉडक्ट्स अफोर्ड नहीं कर पाते। चूंकि, इनकी कीमतें काफी ज्यादा होती है ऐसे में आम इंसान के लिए इसे खरीदने से पहले कई तरह के बजट इस्श्युज का सामना करना पड़ता है। इंडिया में अपना मार्केट बढ़ाने के लिए एपल ने बड़ा फैसला लिया है। एपल अगले साल मार्केट में AirPods Pro Lite उतारने की तैयारी में है। इसका लुक बिलकुल एयरपॉड जैसा होगा लेकिन इसकी कीमत काफी कम होगी। सिर्फ एपल ने इससे कुछ फीचर्स हटाने का फैसला किया है, जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी कम होगी। आइये आपको बताते हैं AirPods Pro Lite की डिटेल्स... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 18, 2020 7:53 AM IST
16
अगले साल इतनी सस्ती कीमत में मिलेगा एपल का AirPod, भारत में बिक्री बढ़ाने के लिए कंपनी ने लिया बड़ा फैसला

एपल ने अगले साल तक AirPods Pro Lite लाने की बात कही है। इसका लुक बिलकुल AirPods Pro जैसा होगा। लेकिन इसमें कुछ फीचर्स घटा दिए जाएंगे जिस वजह से इनके दाम AirPods Pro से काफी कम हो जाएंगे। 

26

हाल ही में एपल ने मार्केट में AirPods Max लांच किया था। ये ओवर द इयर हेडफोन्स हैं। बात अगर इसकी कीमत की करें तो भारत में ये 60 हजार रूपये में मिलेगी। इतनी कीमत की वजह से इसे भारत के मार्केट में ज्यादा ग्राहक नहीं मिल पा रहे हैं। 

36

 AirPods Pro को भारत में करीब 25 हजार रूपये में ख़रीदा जा सकता है। चूंकि, भारतीय मार्केट में कई हेडलेस ईयरफोन्स इससे काफी कम कीमत में मौजूद हैं, ऐसे में लोग एपल का रूख करने की जगह दूसरे ब्रांड्स पर स्विच कर रहे हैं। 
 

46

ऐसे में एपल ने AirPods Pro Lite उतारने का फैसला किया है। ये वायरलेस ईयरफोन्स होंगे जिसे 2021 की शुरुआत में लांच किया जाएगा। जानकारी के मुताबिक, इसमें AirPods Pro की तरह एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर नहीं होगा। 

56

बात अगर AirPods Pro Lite के डिजाइन की करें तो ये हूबहू AirPods Pro जैसा होगा। साथ ही इसमें AirPods जैसे ही हेप्टिक फीडबैक बेस्ड कंट्रोल्स दिए जा सकते हैं। चूँकि इसमें एक्टिव नॉइज़ कैंसलेशन फीचर नहीं दिए गए हैं, इस वजह से इनकी कीमत कम रखे जाने की संभावना जताई जा रही है।  

66

द एलेक की रिपोर्ट की मानें तो एपल इसी साल  AirPods Pro Lite लांच करने वाला था। लेकिन किसी कारण से इसे अगले साल तक के लिए होल्ड पर कर दिया गया था। इन्हें व्हाइट रंग में ही लांच किया जाएगा। 
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos