टेक डेस्क: दुनिया में एपल का वर्चस्व कायम है। एपल के प्रोडक्ट्स लोग हाथों हाथ लेते हैं। जहां एपल कोई नया प्रॉडक्ट लांच करता है, वहीँ उसकी बुकिंग शुरू हो जाती है। हालांकि, आम लोग एपल के प्रॉडक्ट्स अफोर्ड नहीं कर पाते। चूंकि, इनकी कीमतें काफी ज्यादा होती है ऐसे में आम इंसान के लिए इसे खरीदने से पहले कई तरह के बजट इस्श्युज का सामना करना पड़ता है। इंडिया में अपना मार्केट बढ़ाने के लिए एपल ने बड़ा फैसला लिया है। एपल अगले साल मार्केट में AirPods Pro Lite उतारने की तैयारी में है। इसका लुक बिलकुल एयरपॉड जैसा होगा लेकिन इसकी कीमत काफी कम होगी। सिर्फ एपल ने इससे कुछ फीचर्स हटाने का फैसला किया है, जिसकी वजह से इसकी कीमत इतनी कम होगी। आइये आपको बताते हैं AirPods Pro Lite की डिटेल्स...