Vu Ultra Android LED TV 32GA
सस्ते स्मार्ट टीवी के सेगमेंट में वीयू एक पॉपुलर ब्रांड है। अल्ट्रा एंड्रॉयड 32GA LED Smart TV की कीमत 12,499 रुपये है। इसमें अडैप्टिव ब्राइटनेस, MPEG नॉयस रिडक्शन, पीसी और गेम मोड जैसे फीचर्स आते है। टीवी ऑफिशियल एंड्रॉयड पाई 9.0 और बिल्ट-इन क्रोमकास्ट से लैस है। कनेक्टिविटी के लिए दो HDMI पोर्ट और दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं। साउंड आउटपुट की बात करें तो टीवी 20 वॉट स्पीकर के साथ आती है इसमें डॉल्बी ऑडियो और डीटीएस स्टूडियो सराउंड साउंड भी है। टीवी के रिमोट में गूगल प्ले, नेटफ्लिकस, यूट्यूब और अमेज़न प्राइम वीडियो ऐप्स के बटन दिए गए हैं।