5500GB डेटा और 300 Mbps की स्पीड के साथ BSNL लेकर आया है ये धांसू ऑफर, सिर्फ 777 रुपये से शुरू हो रहा प्लान

टेक डेस्क: आजकल वर्क फ्रॉम होम से लेकर बिंज वॉच के लिए लोगों को एक्ट्रा इंटरनेट की जरूरत पड़ती है। टेक फ्रेंडली दुनिया में कोई भी काम बिना इंटरनेट के करना काफी मुश्किल होता है। ऐसे में लोग कम दाम में ज्यादा स्पीड और डेटा देने वाले प्लान लेना चाहते हैं। इसी बात को ध्यान में रखते हुए भारत संचार निगम लिमिटेड यानी की बीएसएनएल (BSNL) ने अपने FTTH ब्रॉडबैंड प्लान को रिवाइज्ड कर दिया है, जिसमें आपको 777 रुपए से 2,499  तक बेहतरीन प्लान्स 2000 जीबी तक के डेटा के साथ मिल रहे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं इन शानदार प्लान्स के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Mar 10, 2021 6:39 AM IST
17
5500GB डेटा और 300 Mbps की स्पीड के साथ BSNL लेकर आया है ये धांसू ऑफर, सिर्फ 777 रुपये से शुरू हो रहा प्लान

जियो और अन्य टेलीकॉम कंपनी को टक्कर देने के लिए एक बार फिर BSNL लेकर आया है धांसू प्लान्स। इसमें यूजर्स की हाई स्पीड और ज्यादा डेटा की चाह को पूरी करते हुए कंपनी 150Mbps की स्पीड और 2 हजार जीबी तक डेटा दे रही है।

27

सबसे पहले आपको बताते हैं, 777 और 779 रुपये वाले प्लान के बारे में, इस प्लान को अब फाइबर TB प्लान कहा जा रहा है। 777 वाले प्लान में आपको 1000 Mbps की स्पीड मिलती है, वहीं इसमें आपको 1000 जीबी तक डेटा भी मिलता है। 779 वाले प्लान में भी सब कुछ वैसा ही है बस 2 रुपये का फर्क है।

37

इसके बाद आता है बीसीएनएल का 849 रुपये का प्लान, जिसमें आपको 100 Mbps की स्पीड और 1500 जीबी डेटा मिलता है। 
 

47

वहीं, 949 रुपये वाले प्लान को सुपरस्टार प्लान कहा जा रहा है, क्योंकि इसमें आपको 150 Mbps की स्पीड और 2000 जीबी का डेटा मिलता है। एक बार डेटा खत्म होने के बाद भी आप 10 Mbps की स्पीड से नेट चला सकते हैं।

57

1277 रुपये वाले प्लान में आपको 200 Mbps की स्पीड और 3300 जीबी डेटा मिलता है। वर्क फ्रॉम होम लोगों के लिए ये प्लान काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

67

1999 रुपये वाले प्लान में आपको 300 Mbps की स्पीड और 4500 जीबी डेटा मिलता है। कंपनी का कहना है कि 31 मार्च  2021 तक आप FTTH प्लान्स को मुफ्त इंस्टॉल कर सकते हैं।

77

वहीं, 2499 रुपये के प्लान में 300 Mbps स्पीड और 5500 जीबी डेटा मिलता है। ऑफिस यूज के लिए ये प्लान काफी किफायती और दमदार साबित हो रहा है।
 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos