धांसू प्लान: सिर्फ 197 रुपए में 6 महीने का रिचार्ज, हर दिन 2 GB डेटा, तेज नेट स्पीड और फ्री वॉयस कॉल्स

Published : Apr 06, 2021, 04:00 PM ISTUpdated : Apr 06, 2021, 04:29 PM IST

टेक डेस्क. ग्राहक जियो के आने के बाद से सस्ते प्लान की तलाश में रहते हैं। जियो ने मोबाइल फोन के प्लान को सस्ता बना दिया, जिसके बाद तमाम टेलीकॉम कंपनियों ने अपने प्लान सस्ते कर दिए। ऐसे में भारत की सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान लेकर आया है। कंपनी ने BSNL के प्रीपेड यूजर्स के लिए 197 रुपए का प्लान लेकर आई है। आइए जानते हैं इस नए धांसू प्लान के बारे में...  

PREV
16
धांसू प्लान: सिर्फ 197 रुपए में 6 महीने का रिचार्ज, हर दिन 2 GB डेटा, तेज नेट स्पीड और फ्री वॉयस कॉल्स

बता दें कि कंपनी ने 197 रुपए वाले प्लान को पेश करने के साथ ही कुछ प्लान्स को बंद भी कर दिया है और एक मौजूदा प्लान की कीमत भी बढ़ाई है। कंपनी के नए 197 रुपए वाले प्लान के बारे में विस्तार से बात की जाए तो ग्राहकों को इसमें रोज 2GB डेटा मिलेगा।

26

2GB डेली डेटा की लिमिट के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80kbps हो जाएगी। साथ ही इस प्लान में ग्राहकों को फ्री वॉयस कॉल्स और रोज 100SMS भी दिए जाते हैं।

36

डेटा, कॉल्स और SMS के अलावा इस प्लान में ग्राहकों को Zing Music ऐप का फ्री एक्सेस भी मिलेगा। BSNL के 197 रुपए वाले प्लान की वैलिडिटी 180 दिन की रखी गई है।

46

गौरतलब है कि BSNL ने कुछ अपने प्लांस को बंद कर दिए हैं। बंद किए गए प्लान्स 49 रुपए, 109 रुपए, 998 रुपए और 1098 रुपए वाले हैं। इन प्लान्स के मौजूदा यूजर्स को वैलिडिटी खत्म होने तक सेवाएं मिलती रहेंगी।

56

इसके साथ ही आपको बता दें सरकारी टेलीकॉम कंपनी ने 365 रुपए वाले प्लान की कीमत भी बढ़ाई है। 

66

ऐसे में ग्राहकों को अब इस प्लान के लिए 397 रुपए देने होंगे। इस प्लान में फ्री कॉलिंग, रोज 2GB डेटा, 60 दिन की वैलिडिटी और 100SMS ऑफर किए जाते हैं।

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories