टेक डेस्क: आजकल डिजिटल फ्रॉड के कई मामले सामने आते हैं। साथ ही इसके ही इसके तरीके भी अजीबोगरीब है। आपके स्मार्ट फोन में समय-समय पर सिस्टम अपडेट के मैसेज आते होंगे। लोग इन्हें इंस्टाल कर फोन के नए फीचर्स को एन्जॉय करते हैं। लेकिन डिजिटल फ्रॉड्स ने अब इसी अपडेट के जरिये लोगों की पर्सनल बातों, बैंक डिटेल्स को चोरी करने का आइडिया निकाला है। हाल ही में ऐसे कुछ मामले सामने आए हैं, जिसमें अपडेट्स को इंस्टॉल करने की वजह से लोगों की बातें, बैंक डिटेल्स और तस्वीरें लीक होने की बात सामने आई। ऐसे पहचाने फ्रॉड अपडेट मैसेज...