बस आज भर है सस्ता मोबाइल खरीदने का मौका, कल से हर ब्रांड के स्मार्टफोन की बढ़े जाएगी इतनी कीमत

Published : Mar 31, 2021, 09:04 AM IST

टेक डेस्क: क्या आप मोबाइल खरीदने जा रहे हैं? अगर मोबाइल फोन खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो आपको बता दें कि 1 अप्रैल यानी कल से मोबाइल फोन की कीमत बढ़ने जा रही है। ऐसे में अगर आप सस्ता मोबाइल खरीदना चाहते हैं तो आपके पास आज भर का टाइम है। 1 अप्रैल से हर ब्रांड के मोबाइल की कीमत बढ़ जाएगी। इस बात की घोषणा फरवरी में पेश किये गए बजट में ही वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर दी थी। इतनी बढ़ेगी कीमत... 

PREV
16
बस आज भर है सस्ता मोबाइल खरीदने का मौका, कल से हर ब्रांड के स्मार्टफोन की बढ़े जाएगी  इतनी कीमत

1 अप्रैल से स्मार्टफोन और एक्सेसरीज की कीमत बढ़ जाएगी। ऐसे में आज आपके पास सस्ते मोबाइल को खरीदने का आखिरी मौका है। कल से हर ब्रांड का मोबाइल और एक्सेसरीज महंगे हो जाएंगे। 

26

फरवरी में वित्तमंत्री सीतारमण ने जो बजट पेश किया था उसने घोषणा की गई थी कि 1 अप्रैल से इलेक्ट्रॉनिक्स प्रॉडक्ट पर 2.5 प्रतिशत इम्पोर्ट ड्यूटी लगाई जाएगी। इन प्रोडक्ट्स में मोबाइल पार्ट्स, मोबाइल चार्जर, एडॉप्टर, बैटरी और हेडफोन शामिल है।  
 

36

31 मार्च यानी आज भर इन इलेक्ट्रॉनिक्स पर 7.5 प्रतिशत इंपोर्ट ड्यूटी लगाई जाएगी लेकिन कल से यानी 1 अप्रैल से ये बढ़कर 10 प्रतिशत हो जाएगा। इस वजह से आपको मोबाइल और इन गैजेट्स के बदले ज्यादा पैसे देने पड़ेंगे। 

46

इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने से सबसे ज्यादा असर महंगे मोबाइल पर पड़ेगा। महंगे फोन आपकी जेब पर ज्यादा असर डालेंगे। कनेक्टर और कैमरा सेटअप में यूज होने वाले PCBA पर 15 परसेंट इंपोर्ट टैक्स लगाया जाएगा। इस वजह से महंगे फोन और महंगे हो जाएंगे। 
 

56

हालांकि, सस्ते मोबाइलों की कीमत में ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। बजट रेंज में आने वाले मोबाइल उतने महंगे नहीं होंगे। इनकी कीमत में 100 के करीब चेंजेस आने की संभावना है।  

66

1 अप्रैल से अगर आप मोबाइल खरीदने जाएंगे तो आपको थोड़े एक्स्ट्रा पैसे चुकाने पड़ेंगे। उदहारण के तौर पर अगर आप 10 हजार का मोबाइल खरीद रहे हैं तो 31 मार्च को आप 10 हजार रुपए अदा करेंगे। लेकिन 1 अप्रैल से आपको 10 हजार के अलावा 300 रुपए एक्स्ट्रा देने पड़ेंगे। 

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories