10 हजार से कम कीमत के 5 बेस्ट स्मार्टफोन, जानें लेटेस्ट फीचर और अच्छे कैमरे के साथ क्या है खास

Published : Jun 07, 2021, 04:00 PM IST

टेक डेस्क. अगर आप स्मार्टफोन के शौकीन हैं और आपको स्मार्टफोन चलाना है तो हम आपको कुछ ऐसे फोन के बारे में बता रहे हैं जो आपकी बजट में हैं और इनके फीचर कई मंहगे फोन की तरह हैं। 10 हजार या उससे कम बजट में भी आपको अच्छा स्मार्ट फोन खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं उन स्मार्टफोन के बारे में जो कम कीमत में बेहतरीन फीचर्स से लैस आते हैं।  

PREV
15
10 हजार से कम कीमत के 5 बेस्ट स्मार्टफोन, जानें लेटेस्ट फीचर और अच्छे कैमरे के साथ क्या है खास

रियलमी सी (Realme C3)
रियलमी सी की कीमत 8,000 रुपये से कम है। यह फोन कई मॉर्डन स्मार्टफोन से बेहतर फीचर्स भी दे रहा है। इसमें 5000mAh बैटरी और 6.5 इंच का एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलता है। 

25

Vivo U10
वीवो यू10 भी 10 हजार तक के बजट का अच्छा स्मार्टफोन है। इसमें आपको स्नैपड्रैगन 665 प्रोसेसर, 5000mAh की बैटरी और तीन रियर कैमरे मिलते हैं। इसमें एंड्रॉयड 9 चलाता है। स्मार्टफोन 6.35 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। 

35

रेडमी 9A
शाओमी का रेडमी 9A कम बजट में हॉट सेलिंग फोन है। इसका स्टार्टिंग मॉडल 7 हजार रुपये से शुरु है और थोड़े ज्यादा फीचर्स वाले फोन महंगे हैं। 2GB रैम और 32GB मेमोरी वाले फोन की कीमत 6,799 रुपये है। 13 मेगापिक्सल मेन कैमरा और 5 मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा है।
 

45

Samsung Galaxy M02s
गैलेक्सी M02s फोन में 6.5 इंच  डिस्प्ले दी गई है। इसके 3GB/ 32GB वैरिएंट की कीमत 8,999 रुपए और 4GB/ 64GB वैरिएंट की कीमत 9,999 रुपए है। फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए 5MP का मुख्य कैमरा है। 5,000mAh की बैटरी दी गई है।  

55

 सैमसंग गैलेक्सी M01 Core
सैमसंग गैलेक्सी M01 Core कम बजट में बेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 7 हजार रुपये से कम है। 1GB रैम और 16 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 5499 रुपये और 2जीबी रैम और 32 जीबी मेमोरी वाले फोन की कीमत 6499 रुपये। मेन कैमरा 8 मेगापिक्सल और बैक कैमरा 5 मेगापिक्सल। 

टेक समाचार: In depth coverage of tech news (टेक न्यूज़) in Hindi covering tech gadget launches, price & specification & LIVE updates at Asianet News

Recommended Stories