अब बिना टाइप करें मैसेज भेजना होगा और आसान, WhatsApp लेकर आया शानदार ‘Fast Playback’ फीचर

टेक डेस्क: आज के समय में लगभग हर इंसान अपने स्मार्टफोन में WhatsApp चलाता है।  WhatsApp भी अपने यूजर्स को आए दिन कोई ना कोई फीचर देता रहता है। जिसमें वॉयस मैसेज भेजने वाला फीचर्स लोगों को बहुत पसंद आता है। इससे उन्हें टाइप करने की झंझट से छुटकारा मिल जाता है और टाइम भी वेस्ट नहीं होता। अब WhatsApp ने इसी फीचर को और अपडेट करते हुए ‘Fast Playback’ फीचर ऐड किया है। यह फीचर उन यूजर्स के लिए मददगार है, जो मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर लंबे वॉयस मैसेज करते हैं। आइए आपको बताते हैं इस फीचर के बारे में...

Asianet News Hindi | Published : Jun 6, 2021 7:04 AM IST

17
अब बिना टाइप करें मैसेज भेजना होगा और आसान,   WhatsApp लेकर आया शानदार ‘Fast Playback’ फीचर

क्या है Fast Playback फीचर
फास्ट प्लेबैक के जरिए यूजर्स वॉयस मैसेज के लिए प्लेबैक स्पीड सेटिंग को चेंज कर सकते हैं। इसके जरिए किसी की आवाज की पिच को बदले बिना प्लेबैक स्पीड को  2 गुना तक बढ़ा सकते हैं।

27

टाइपिंग की झंझट से छुटकारा
आज की भागदौड़ भरी जिदंगी में लोगों को हर काम जल्दी करने की आदत हो गई है। ऐसे में लोग मैसेज टाइप कर टाइम वेस्ट नहीं करना चाहते हैं। फास्ट प्लेबैक के जरिए यूजर्स वॉयस मैसेज को भेज सकते है और उसकी स्पीड भी बढ़ा सकते है, ताकि मैसेज लंबा ना हो।

37

इन यूजर्स को मिलेगा फायदा
व्हाट्सएप के फास्ट प्लेबैक फीचर का इस्तेमाल आप आज से ही ऐप को अपडेट करके कर सकते हैं। ये Android, iOS और डेस्कटॉप यूजर्स के लिए भी उपलब्ध है।
 

47

कितनी तेजी से काम करता है फास्ट प्लेबैक ?
व्हाट्सएप पर आप प्लेबैक गति को डिफॉल्ट 1x सेटिंग से 1.5 गुना या 2 गुना स्पीड तक बढ़ाने के लिए कर सकते हैं। नए लॉन्च किए गए फीचर की सबसे अच्छी बात यह है कि यह किसी की आवाज की पिच को नहीं बदलता है।

57

कैसे करें सैटिंग में बदलाव
इसके लिए सबसे पहले आप व्हाट्सएप खोलें और वॉयस मैसेज के साथ बातचीत पर जाएं। इसके बाद वॉयस मैसेज को चलाएं।

67

ऐसे बढ़ाएं स्पीड
प्लेबैक की स्पीड बदलने के लिए वॉयस मैसेज के दाईं ओर 1x पर टैप करें। एक बार टैप करने के बाद स्पीड बढ़कर 1.5x हो जाएगी। यदि आप आइकन पर दो बार टैप करते हैं तो प्लेबैक स्पीड बढ़कर 2x हो जाएगी।

77

इस तरह वापस करें पहले वाली स्पीड
आप इसे वापस डिफॉल्ट 1x गति में बदलने के लिए 2x आइकन पर फिर से टैप करके नॉर्मल स्पीड कर सकते हैं।
 

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos