टेक डेस्क: कोरोना काल में इंटरनेट ने काफी बड़ी भूमिका निभाई। जब सारी दुनिया लॉक कर दी गई, तब इंटरनेट के जरिये ही लोग एक-दूसरे से कनेक्टेड थे। वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस के लिए लोग इंटरनेट पर ही निर्भर थे। इस बीच भारत में कई जगह नेटवर्क प्रॉब्लम भी देखी गई। कई बच्चों को नेटवर्क से कनेक्ट होने के लिए दूर-दूर जाना पड़ा। भारत में 4G के बावजूद कई इलाकों में आज भी नेटवर्क इश्यू होता है। भारत में अब जाकर 5G की लॉन्चिंग की जाने की चर्चा है। जहां भारत में 5G अभी लॉन्च नहीं हुआ है, वहीं दुनिया के दो देशों में 6G लॉन्च होने की तैयारी होने लगी है। चीन और अमेरिका में 6G की लॉन्चिंग होने वाली है। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है।