टेक डेस्क: आज की दुनिया में साइबर क्राइम सबसे ज्यादा प्रचलित हो गया है। जब से लोग ऑनलाइन ट्रांजेक्शन करने लगे हैं, साइबर क्राइम के मामले बढ़ने लगे हैं। अपराधी इतने शातिर होते हैं कि पढ़े-लिखे लोगों को भी आसानी से बेवकूफ बना देते हैं। ऐसे में ये कहना कि सिर्फ वही लोग ऑनलाइन ठगी का शिकार होते हैं जो पढ़े-लिखे नहीं है, गलत है। हाल ही में दिल्ली के सीएम अरविन्द केजरीवाल की बेटी से ऑनलाइन ठगों ने 34 हजार की ठगी कर ली। पुराना सोफा बेचने के चक्कर में केजरीवाल की बेटी हर्षिता के साथ ये फ्रॉड हो गया। आइये आपको बताते हैं कैसे समझदार इंसान भी आ जाता है इन शातिर ठगों के लपेटे में...