WhatsApp की तरह Telegram पर भी छिपा सकते हैं अपना लास्ट सीन, बस फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

टेक डेस्क: कई सालों से लोग चैट के लिए WhatsApp का इस्तेमाल कर रहे थे। लेकिन अचानक 2020 के अंत में कंपनी ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव का ऐलान कर यूजर्स को भड़का दिया। इस पॉलिसी को यूजर्स के प्राइवेसी से खिलवाड़ बताया गया, जिसके बाद नए साल में कई यूजर्स WhatsApp से टेलीग्राम और सिग्नल जैसे ऐप पर शिफ्ट हो गए। हालांकि, कई लोगों के लिए ये दोनों ऐप नए हैं, ऐसे में इसके सारे फीचर्स की जानकारी उन्हें नहीं है। WhatsApp पर तो लोगों को अपने लास्ट सीन को छिपाने का तरीका पता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि ऐसा ही फीचर टेलीग्राम भी देता है। अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं तो आपका नाम आपके कॉन्टेक्ट्स के टेलीग्राम लिस्ट में टाइमिंग के हिसाब से नजर आएगा। ऐसे में आज हम आपको टेलीग्राम पर लास्ट सीन हाइड करने का तरीका बताने जा रहे हैं...   

Asianet News Hindi | Published : Feb 8, 2021 6:39 AM IST
16
WhatsApp की तरह Telegram पर भी छिपा सकते हैं अपना लास्ट सीन, बस फॉलो करने होंगे ये आसान स्टेप्स

WhatsApp की तरह टेलीग्राम पर भी लास्ट सीन छिपाने का ऑप्शन मौजूद है। चूंकि अभी टेलीग्राम नया है इसलिए कई लोगों को इसके कई फीचर्स की जानकारी नहीं है। कई  लोगों को अभी ये भी पता नहीं है कि टेलीग्राम पर भी लास्ट सीन हाइड की जा सकती है। 

26

इसके लिए आपको कोई बहुत मुश्किल चीजें फॉलो नहीं करनी। सिर्फ  अपने फोन में टेलीग्राम ऐप खोलें। इसके बाद मेन स्क्रीन के लेफ्ट कार्नर में दिख रहे हैम्बर्गर मेन्यू पर क्लिक करें।  
 

36

अब मेन्यू में दिए गए सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें। अब इसमें मौजूद प्राइवेसी और सिक्योरिटी ऑप्शन पर टैप करें। 

46

यहां आपको लास्ट सीन का ऑप्शन नजर आएगा। इसपर जैसे ही क्लिक करेंगे आपको दिखेगा कि यहां से आप अपना लास्ट सीन बदल सकते हैं। डिफ़ॉल्ट एवरीवन से इसे माई कॉन्टेक्ट्स और नोबडी किया जा सकता है। 
 

56

अगर आप चाहते है कि किसी को आपका लास्ट सीन ना दिखे तो आप नोबडी सेलेक्ट कर लें। इसके बाद स्क्रीन के राइट साइड में दिख रहे चेक मार्क पर क्लिक करें। आपको एक मैसेज दिखेगा जिसमें आपको बताया जाएगा कि अगर आप लास्ट सीन हाईड कर रहे हैं तो दूसरों का लास्ट सीन भी आपको नजर नहीं आएगा। 

66

हालांकि, उनका अनुमानित लास्ट सीन, जैसे इस हफ्ते या इस महीने आपको दिख जाएगा। अब सिर्फ ओके पर क्लिक करें। हो गया आपका लास्ट सीन हाईड। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos