टेक डेस्क: डिजिटल पेमेंट के ज़माने में कई ऑनलाइन पेमेंट प्लेटफॉर्म आ चुके हैं। इनके जरिये लोग अब कैशलेस ट्रांजेक्शन करते हैं। इसमें पेटीएम, गूगल पे, फोन पे आदि शामिल हैं। भारत में लोग अलग-अलग ऐप्स का इस्तेमाल करते हैं। इनमें से अब PayPal पे पाल जल्द बंद होने वाला है। PayPal ने घोषणा की है कि अब वो अपनी सर्विस भारत में बंद करने वाला है। ऐसे में अगर आप इस ऐप का इस्तेमाल करते हैं, तो जल्द से जल्द इसमें से अपने पैसे निकाल कर अकाउंट डिलीट कर दें। अगर आपने ऐसा नहीं किया तो वॉलेट में रखे आपके पैसे डूब जाएंगे। इसलिए हो जाएगा बंद...