Valentine Week से पहले Instagram लाया ऐसा फीचर, डिलीट की हुई फोटो भी अब कर सकते हैं रिस्टोर

टेक डेस्क : सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे- फेसबुक, इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। दोस्तों के साथ जुड़े रहने के साथ ही हम इन ऐप्स के जरिए अपने खास पल फ्रेंडस के साथ शेयर करते हैं। इंस्टाग्राम (Instagram) पर यूजर्स हर दिन कोई न कोई पोस्ट डालते हैं। लेकिन कई बार गलती से या किसी के कहने पर आपको अपनी पोस्ट हटानी पड़ती है। ऐसे में अब अगर आप अपनी डिलीट की हुई पोस्ट को वापस लाना चाहते हैं, तो इंस्टाग्राम पर ये करना बेहद आसान हो गया है। आइए आपको बताते हैं कि कैसे आप डिलीट की हुई फोटो या वीडियो को रिस्टोर कर सकते हैं...

Asianet News Hindi | Published : Feb 5, 2021 6:05 AM IST / Updated: Feb 05 2021, 11:56 AM IST

17
Valentine Week से पहले Instagram लाया ऐसा फीचर, डिलीट की हुई फोटो भी अब कर सकते हैं रिस्टोर

फेसबुक के स्वामित्व वाला फोटो शेयरिंग सोशल मीडिया ऐप इंस्टाग्राम अब एक नया फीचर लेकर आई है, जिसकी मदद से आप अपनी डिलीट की हुई फोटो, वीडियोज और पोस्ट्स को वापस ला सकते हैं।

27

रिसेंटली डिलीटेड फीचर (Recently Deleted Folder) के साथ यूजर्स ऐसी फोटो और वीडियो रीस्टोर कर सकते हैं, जो उन्होंने गलती से डिलीट कर दी हैं।

37

इंस्टाग्राम पर शेयर की गई फोटो डिलीट होने के बाद इस फोल्डर में 30 दिन रहेगी, जिसे आप 30 के दिन के अंदर कभी भी रिस्टोर या फिर परमानेंटली डिलीट कर सकते हैं। वहीं, इस फीचर की मदद से आप डिलीट की गई Reels और IGTV भी रीस्टोर कर सकेंगे।

47

हालांकि इंस्टाग्राम स्टोरी जो सिर्फ 24 घंटे के लिए आपके पेज पर रहती है। उसे आप सिर्फ 24 घंटे के अंदर ही वापस ला सकते हैं। इसके बाद वो Recently Deleted Folder से भी डिलीट हो जाएगी।

57

इस नए फीचर्स को यूज करने के लिए आपको अपना इंस्टाग्राम ऐप अपडेट करना होगा। इसके बाद आप Recently Deleted Folder का यूज कर सकते हैं। ये फीचर आपको ऐप की सेटिंग में जाकर अकाउंट में मिलेगा।

67

हालांकि हर बार अपनी फोटो को रीस्टोर करने से पहले यूजर्स को अपनी पहचान वेरिफाई करनी होगी। इसके बाद ही आप अपने पोस्ट वापस ला सकते हैं।

 

77

बता दें कि इससे पहले इंस्टाग्राम ने अपने Reels फीचर में  यूजर्स को शॉपिंग करने की सुविधा दी थी। इस फीचर के आने से बिजनेस पर्सन्स (Business Persons) और क्रिएटर्स (Creators) को फायदा हुआ है। वे अपने Reels वीडियो में उन प्रॉडक्ट्स को टैग कर पाते हैं, जिन्हें वे यूजर्स को दिखाना चाहते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!
Recommended Photos