भारत में जहां अभी 4G भी ठीक से चलता भी नहीं है, वहीं अमेरिका और चीन के बीच 6G को लेकर प्रतियोगिता शुरू हो गई है। दोनों के बीच इसे विकसित करने और इसके पेटेंट को लेकर दौड़ शुरू है। माना जा रहा है कि जो इस प्रतियोगिता को जीतेगा वो आगे चलकर टेलीकॉम बाजार पर राज करेगा।