भारत में कई जगह ठीक से भी नहीं चलता 4G, इन दो देशों ने शुरू कर दी 6G सर्विस की तैयारी

टेक डेस्क: कोरोना काल में इंटरनेट ने काफी बड़ी भूमिका निभाई। जब सारी दुनिया लॉक कर दी गई, तब इंटरनेट के जरिये ही लोग एक-दूसरे से कनेक्टेड थे। वर्क फ्रॉम होम और ऑनलाइन क्लासेस के लिए लोग इंटरनेट पर ही निर्भर थे। इस बीच भारत में कई जगह नेटवर्क प्रॉब्लम भी देखी गई। कई बच्चों को नेटवर्क से कनेक्ट होने के लिए दूर-दूर जाना पड़ा। भारत में 4G के बावजूद कई इलाकों में आज भी नेटवर्क इश्यू होता है। भारत में अब जाकर 5G की लॉन्चिंग की जाने की चर्चा है। जहां भारत में 5G अभी लॉन्च नहीं हुआ है, वहीं दुनिया के दो देशों में 6G लॉन्च होने की तैयारी होने लगी है। चीन और अमेरिका में 6G की लॉन्चिंग होने वाली है। इसे लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। 
 

Asianet News Hindi | Published : Feb 12, 2021 5:59 AM IST
16
भारत में कई जगह ठीक से भी नहीं चलता 4G, इन दो देशों ने शुरू कर दी 6G सर्विस की तैयारी

भारत में जहां अभी 4G भी ठीक से चलता भी नहीं है, वहीं अमेरिका और चीन के बीच 6G को लेकर प्रतियोगिता शुरू हो गई है। दोनों के बीच इसे विकसित करने और इसके पेटेंट को लेकर दौड़ शुरू है। माना जा रहा है कि जो इस प्रतियोगिता को जीतेगा वो आगे चलकर टेलीकॉम बाजार पर राज करेगा। 
 

26

कोरोना की वजह से भले ही चीन का वर्चस्व काफी जगहों पर कम होता जा रहा है लेकिन तकनीक की वजह से ये आज भी कई देशों के टेलीकॉम इंडस्ट्री की धार है। चीनी कंपनी Huawei ने अपनी आकर्षक कीमतों की वजह से 5G में अपनी पकड़ बनाई हुई है। अब ये 6G में धाक जमाने को बेताब है। 
 

36

वहीं अमेरिका भी इसमें पीछे नहीं रहना चाहता। अमेरिका की कंसल्टेंसी फर्म Frost & Sullivan के इनफॉर्मेशन एंड कम्युनिकेशन्स विभाग के सीनियर इंडस्ट्री डायरेक्टर विक्रांत गांधी ने बताया कि भले ही अमेरिका 5G में पीछे रह गया लेकिन 6G में ऐसा नहीं होगा। 
 

46

6G की स्पीड 5G से भी 100 गुना ज्यादा होगी। -2019 में ही उस समय अमेरिकी प्रेसिडेंट  रहे डोनाल्ड ट्रंप ने 6G लॉन्चिंग की बात कही थी। वहीं चीन ने भी कई टेस्ट शुरू कर दिए हैं। चीन की कई कंपनियों ने 6G के अनुसंधान केंद्र भी शुरू कर दिए हैं। टेलीकॉम उपकरण बनाने वाली कंपनी ZTE ने चीन की Unicom Hong Kong के साथ मिलकर इस टेक्नोलॉजी का विकाश पहले से ही शुरू कर दिया है।

56

अमेरिका ने भी पिछले साल अक्टूबर से ही 6G की दिशा में जोरदार काम शुरू कर दिया है। ATIS ने यहां 6G अलायंस की शुरुआत तभी कर दी थी। इसमें अमेरिका ने किसी भी चीनी कंपनी को शामिल नहीं किया था। बताया जा रहा है कि कई देशों ने चीनी 5G सर्विस को जासूसी के शक में बंद कर दिया है। 

66

हालांकि, अब 6G के लिए कवायद शुरू हो गई है। भारत में 5G कब शुरू होगा ये तय नहीं है लेकिन जल्द ही अमेरिका और चीन 6G शुरू कर देंगे। बस देखना है कि इसका पेटेंट  किसको मिलेगा?

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos