Flipkart और amazon की सेल में मुकाबला, कहां खरीददारी पड़ेगी सस्ती, कहां है ज्यादा ऑप्शन, देखें डिटेल

टेक डेस्क। फ्लिपकार्ट की  सेल  7 अक्टूबर से शुरू होने वाली ये सेल अब 3 अक्टूबर से शुरु होगी । फ्लिपकार्ट ने Flipkart Big Billion Days Sale 2021 की तारीख में बदलाव का ऐलान किया है। अब इसका आयोजन 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। वॉलमार्ट स्वामित्व वाली कंपनी Flipkart ने कहा कि वह अपनी ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल की शुरुआत अमेजॉन की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल से एक दिन पहले करेगी। इससे पहले ये सेल 7 अक्टूबर से शुरू होकर अगले सात दिन यानि  12 अक्टूबर तक चलने वाली थी ।  अमेजॉन की ग्रेट इंडिया फेस्टिवल की शुरुआत 4 अक्टूबर से हो रही है।

Asianet News Hindi | Published : Sep 26, 2021 6:58 AM IST / Updated: Sep 26 2021, 12:49 PM IST
111
Flipkart और amazon की सेल में मुकाबला, कहां खरीददारी पड़ेगी सस्ती, कहां है ज्यादा ऑप्शन, देखें डिटेल

3 अक्‍टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी Amazon की सेल
कंपनी की तरफ से जारी बयान के अनुसार The Great Indian Festival- 2021 इस बार 4 अक्‍टूबर 2021 से शुरू होगा।  ये सेल पूरे महीने चलेगी। दिवाली के पहले Amazon की ओर से इस फेस्टिव सेल का आयोजन हर बार किया जाता है। 
ये ग्राहक एक दिन पहले कर सकते हैं शॉपिंग
 वहीं  Amazon प्राइम मेंबर्स ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल के एक दिन पहले ही ऑफर के साथ शॉपिंग कर सकेंगे।  प्राइम मेंबर्स को एडिशनल कैशबैक और एक्सटेंडेड नो-कॉस्ट EMI का लाभ भी दिया जाएगा।  Flipkart Big Billion Days और  Amazon की The Great Indian Festival- 2021 का सीधा मुकाबला होगा। 

211

Flipkart का स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट ने दावा किया  है कि  Flipkart Big Billion Days में लोगों को स्मार्टफोन्स पर साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया जायेगा। सैमसंग, पोको, एप्पल iPhones, ओप्पो, इनफिनिक्स, मोटोरोला  और रियलमी जैसी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर ग्राहकों को  बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। मोटोरोला स्मार्टफोन Moto g6 21,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Oppo A33, जो इस समय मार्केट में 12,990 रुपये का है इसे आप 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं।

311

Amazon कर रहा हजारों नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च करने की तैयारी
The Great Indian Festival- 2021 में एपल (apple), बोट (boat), सैमसंग (Samsung), वनप्‍लस (oneplus), शाओमी (xiaomi), सोनी (sony), लेनोवो, एचपी, आसुस, फॉसिल, लिवाइस, प्रेस्‍टीज, यूरेका फोर्ब्‍स, बॉश, पिजन, बजाटेकज, बिग मसल्‍स, लक्‍मे, मेबलिन, फॉरेस्‍ट इसेंशियल्‍स, द बॉडी शॉप, वाउ, नीविया, डाबर, पीएंडजी, टाटा टी, हगीज, पेडीग्री, सोनी पीएस5, माइक्रोसॉफ्ट एक्‍सबॉक्‍स, हैसब्रो, फनस्‍कूल, फिलिप्‍स, वेगा बीबा, एलन सॉली, एडिडास, अमेरिकन टूरिस्टर,  सहित 1000 से अधिक नए प्रोडक्‍ट लॉन्‍च किए जाएंगे। 

411

Flipkart  का इलेक्ट्रॉनिक आइटम और एसेसरीज पर बड़ा ऑफऱ
 Flipkart Big Billion Days  इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम्स पर 80% की छूट ऑफर की जा सकती है।  लैपटॉप्स, स्मार्ट वॉच, फिटनेस बैंड, हेडफोन्स जैसे सैकड़ों प्रोडक्ट्स पर रहेंगे बड़ी छूट दी जा सकती है। 
 

511

Amazon पर 28% ज्यादा बचत करने का मौका
कैनन, गोदरेज, एचपी, लेनोवो, कैसियो और यूरेका फोर्ब्स जैसे शीर्ष ब्रांडों से लैपटॉप, प्रिंटर, नेटवर्किंग डिवाइस, ऑफिस इलेक्ट्रॉनिक्स और वैक्यूम क्लीनर जैसी कैटेगरी में सभी लेनदेन पर जीएसटी इनवॉइस के साथ 28% ज्यादा बचत करने का मौका दिया जाएगा।  

611

Flipkart  पर अस्पाइर 7 गेमिंग लैपटॉप आप 89,999 रुपये की जगह 56,990 रुपये में खरीद पाएंगे। डाटा स्टोरेज डिवाइस पर 75% का डिस्काउंट दिया जाएगा । वहीं  टैबलेट पर भी बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है। 

711

Amazon शुरु कर रहा हिंदी में वॉयस शॉपिंग
Amazon वॉयस शॉपिंग एक्सपीरिएंस को आने वाले कुछ हफ्तों के भीतर हिंदी में लॉन्च करेगा।  ई-कॉमर्स कंपनी की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक अब ग्राहक  एमेजॉन डॉट इन पर मराठी और बंगाली में वेबसाइट पर सर्चिंग कर पाएंगे। बता दें कि हिंदी, इंग्लिश, कन्नड़, मलयालम, तमिल और तेलुगू में इस सर्विस का उपयोग यूजर्स  पहले से ही कर रहे हैं। 

811

Flipkart  होम अप्लाइएन्स  और इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स 
बेस्ट-सेलिंग टीवी 8,999 रुपये में आप खऱीद पाएंगे। पुल ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की शुरुआती कीमत 9,990 रुपये होगी।  होम अप्लाइएन्स आइटम  299 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं एसी पर आपको 55% का डिस्काउंट दिया जाएगा।

911

भारत में Amazon बिजनेस कस्टमर्स को रेगुलर शॉपिंग या क्लाइंट और एम्पलाइज के लिए कॉर्पोरेट गिफ्ट्स लेने पर ऑफर्स, बल्क डिस्काउंट्स, फेस्टिव ऑफर्स, कैशबैक और रिवॉर्ड दिए जाएंगे।

1011

Flipkart  दे रहा महिलाओं के आयटम्स पर बड़ी  छूट
महिलाओं के उपयोग वाले आयटम्स पर भी सेल में बड़ी  छूट दी जाएगी। फेस्टिव सीजन में युवतियां और महिलाएं जमकर खरीददारी करती हैं। ऐसे में महिला  ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े ऑफर दिए जा सकते हैं। 
 

1111

ऑफर को करें क्रॉस चेक
Amazon हो या Flipkart कभी भी कोई भी घाटे पर बिजनेस नहीं करता है। ग्राहकों को मार्केट में रिसर्च करने के बाद ही कोई महंगा आयटम खरीदना चाहिए, सभी ऑफर को एक बार देख लें, कई बार ओपन मार्केट में  चीजें सस्ती और बेहतर मिल जाती हैं, ज्यादा अच्छा होगा कि किसी भी आयटम को खरीदने के पहले स्थानीय मार्केट में उसके बारे में पता कर लें। जहां कम रेट हों वहां से सामान खरीदें। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos