Flipkart Big Billion Days सेल, मोबाइल, टीवी सहित इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स पर 80 प्रतिशत की छूट, देखें डिटेल

Published : Sep 25, 2021, 02:35 PM ISTUpdated : Sep 25, 2021, 09:48 PM IST

टेक डेस्क । अमेज़न के बाद ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने भी फेस्टिव सेल अनाउंस कर दी है। फ्लिपकार्ट की सालाना सेल, Flipkart Big Billion Days कुछ ही दिनों में शुरू होने वाली है। इस सीजन फ्लिपकार्ट अपने ग्राहकों को सबसे बड़ा डिस्काउंट ऑफर करने का दावा कर रहा है।

PREV
17
Flipkart Big Billion Days सेल, मोबाइल, टीवी सहित इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स पर 80 प्रतिशत की छूट, देखें डिटेल

फ्लिपकार्ट एक डेली सोप की तरह से अपने ग्राहकों को रिवील कर रहा है कि आने वाली इस सेल में उनके लिए क्या खास ऑफर मिल सकते हैं। नए प्रोडक्ट्स लॉन्चिंग को लेकर भी फ्लिपकार्ट हिंट दे रहा है। फ्लिपकार्ट ने ऑफिशियली इस सेल डेट का ऐलान कर दिया है। 
 

27

इस दिन शुरू हो रहे हैं Flipkart Big Billion Days 
फ्लिपकार्ट ने 24 सितंबर को ऑफिशियली इस सेल डेट का ऐलान कर दिया है।  7 अक्टूबर से शुरू होने वाली ये सेल अब 3 अक्टूबर से शुरु होगी । फ्लिपकार्ट ने Flipkart Big Billion Days Sale 2021 की तारीख में बदलाव का ऐलान किया है। अब इसका आयोजन 3 अक्टूबर से 10 अक्टूबर के बीच किया जाएगा। वॉलमार्ट स्वामित्व वाली कंपनी Flipkart ने कहा कि वह अपनी ‘द बिग बिलियन डेज’ सेल की शुरुआत एमेजॉन के ग्रेट इंडिया फेस्टिवल से एक दिन पहले करेगी। इससे पहले ये सेल 7 अक्टूबर से शुरू होकर अगले सात दिन यानि  12 अक्टूबर तक चलने वाली थी ।  

37

स्मार्टफोन्स पर बड़ा डिस्काउंट
फ्लिपकार्ट ने दावा किया  है कि  Flipkart Big Billion Days में लोगों को स्मार्टफोन्स पर साल का सबसे बड़ा डिस्काउंट दिया जायेगा। सैमसंग, पोको, एप्पल iPhones, ओप्पो, इनफिनिक्स, मोटोरोला  और रियलमी जैसी स्मार्टफोन ब्रांड्स पर ग्राहकों को  बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जाएगा। मोटोरोला स्मार्टफोन Moto g6 21,999 रुपये की जगह 15,999 रुपये में खरीद सकते हैं। Oppo A33, जो इस समय मार्केट में 12,990 रुपये का है इसे आप 8,990 रुपये में खरीद सकते हैं।  

47

इलेक्ट्रॉनिक आइटम और एक्सेसिरीज
 Flipkart Big Billion Days  इलेक्ट्रॉनिक्स आयटम्स पर 80% की छूट ऑफर की जा सकती है।  लैपटॉप्स, स्मार्ट वॉच, फिटनेस बैंड, हेडफोन्स जैसे सैकड़ों प्रोडक्ट्स पर रहेंगे बड़ी छूट दी जा सकती है। 

57

लैपटॉप पर बड़ी छूट
अस्पाइर 7 गेमिंग लैपटॉप आप 89,999 रुपये की जगह 56,990 रुपये में खरीद पाएंगे। डाटा स्टोरेज डिवाइस पर 75% का डिस्काउंट दिया जाएगा । वहीं  टैबलेट पर भी बड़ा डिस्काउंट ऑफर किया जा सकता है। 

67

होम अप्लाइएन्स  और इलेक्ट्रॉनिक आयटम्स 
बेस्ट-सेलिंग टीवी 8,999 रुपये में आप खऱीद पाएंगे। पुल ऑटोमैटिक वॉशिंग मशीन की शुरुआती कीमत 9,990 रुपये होगी।  होम अप्लाइएन्स आइटम  299 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीद सकते हैं। वहीं एसी पर आपको 55% का डिस्काउंट दिया जाएगा। 

77

महिलाओं के उपयोग वाले आयटम्स पर भी सेल में बड़ी  छूट दी जाएगी। फेस्टिव सीजन में युवतियां और महिलाएं जमकर खरीददारी करती हैं। ऐसे में महिला  ग्राहकों को लुभाने के लिए बड़े ऑफर दिए जा सकते हैं। 

Recommended Stories