भारत में एक बार फिर से कोरोना की लहर तेज हो गई है। ये महामारी तेजी से अपने पैर पसार रही है। सरकार इस बीमारी से लोगों को बचाने के लिए वैक्सीनेशन का प्रोग्राम चला रही है। सभी को जल्दी से जल्दी वैक्सीन लगाने की कवायद की जा रही है। कोरोना के बढ़ते मामले के चलते हॉस्पिटल्स में ऑक्सीजन कम पड़ने लगे हैं। 12 अप्रैल तक देशभर में कोरोना के 1.69 लाख मामले दर्ज किए गए हैं। ऐसे में अब ऑनलाइन और ऑफलाइन के जरिए आपको घर पर ही ऑक्सीजन उपलब्ध कराया जा रहा है। ये ऑक्सीजन सिलेंडर पोर्टेबल हैं। ऐसे में आपको इसके फीचर्स और कीमत के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं...