8 हजार से भी कम के बजट में आ गया नया फोन, 16MP डुअल कैमरा और 6000 mAh बैटरी समेत ये हैं फीचर्स

तकनीकी के इस दौर में स्मार्टफोन्स लोगों के जीवन का अहम हिस्सा हो गया है। स्मार्टफोन्स ने लोगों के जीवन और मार्केट में अपनी एक अलग जगह बनाई है। ऐसे में कई एंड्रॉयड हैंडसेट की कंपनियां हैं, जिन्होंने लोगों तक अपनी पहुंच तो बनाई ही साथ ही कम दाम के चलते प्रतिस्पर्धा भी बढ़ा दिया है। इसी बीच कम समय में मार्केट में अपनी अलग पहचान स्थापित करने वाली कंपनी टेक्नो इंडियन स्मार्टफोन ने नया फोन लॉन्च किया, जिसमें आपको 8 हजार रुपए से भी कम की कीमत में 16MP डुअल कैमरा और 6000 mAh बैटरी समेत कई फीचर्स मिलते हैं।

Asianet News Hindi | Published : Apr 15, 2021 6:17 AM IST
18
8 हजार से भी कम के बजट में आ गया नया फोन,  16MP डुअल कैमरा और 6000 mAh बैटरी समेत ये हैं फीचर्स

टेक्नो ने लॉन्च किया स्पार्क 7 स्मार्टफोन    

टेक्नो ने स्पार्क 7 स्मार्टफोन लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके दो वेरिएंट लॉन्च किए हैं। स्पार्क 7 स्मार्टफोन का 3GB RAM और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की 7,999 रुपए की कीमत वाले जबकि 2GB RAM और 32GB स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 6,999 रुपए है।

28

16 अप्रैल को अमेजन इंडिया पर लगेगी सेल 

टेक्नो इंडिया के स्पार्क 7 स्मार्टफोन की 16 अप्रैल को दोपहर 12 बजे शॉपिंग ऐप अमेजन इंडिया पर सेल लगेगी। कंपनी ने इसके तीन कलर के वेरिएंट लॉन्च किए हैं। इसमें आपको मेगनेंट ब्लैक, मॉरपीयूस ब्लू और स्पैरुस ग्रीन कलर मिलते हैं।

38

8 हजार रुपए के बजट में खरीद सकते हैं ये फोन 

अगर आप नया फोन लेना चाहते हैं और आपका बजट 8 हजार रुपए से भी कम का है तो स्पार्क 7 आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है। स्पार्क 7 के स्मार्टफोन में 6000mAh की बड़ी बैटरी और 6.52 इंच का HD डिस्प्ले दी जा रही है। वहीं अगर इसके कैमरा की बात की जाए तो इसमें 16MP डुअल रियर कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है। स्पार्क 7 स्मार्टफोन की एक और खास बात है कि ये AI पावर और सेफ चार्जिंग के साथ आता है।  

48

16cm से लंबी है इसकी डिस्प्ले 

टैक्नो कंपनी ने स्पार्क 7 को स्पेशल बनाने के लिए इसमें 16cm से भी लंबी यानी कि 6.52 इंच जितनी बड़ी HD और  720 x 1600 रिजॉल्यूशन वाला डॉट नॉच डिस्प्ले दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 480 निट्स की ब्राइटनेस का भी ऑप्शन दिया जाता है, इसे कड़ी धूप में भी आसानी से डिस्प्ले को पढ़ा जा सकता है। इसका बड़ा डिस्प्ले आपको अच्छा फील कराता है। 

58

16MP डुअल रियर और 8 मेगापिक्सल का है फ्रंट कैमरा 

अगर स्पार्क 7 के स्मार्टफोन के कैमरा की बात की जाए तो इसमें 16MP डुअल रियर के साथ क्वॉड फ्लैश लाइट और रियर पैनल में ही प्राइमरी लेंस 16MP का लैंस दिया जाता है, जो कि f/1.8 के लार्ज अपर्चर के फोटोज क्लिक करने की क्षमता रखता है। इसके अलावा अगर इसका फ्रंट की बात की जाए तो ये 8 मेगापिक्सल का AI सेल्फी कैमरा है। ये डुअल फ्लैश से लैश है और इससे काफी अच्छे फोटोज क्लिक किए जा सकते हैं। 
 

68

कमाल के है इसके फीचर्स 

स्पार्क के कैमरा की खूबी इसके कमाल के फीचर्स हैं। इसमें आपको वीडियो बुकेह मोड, टाइम लैप्स, स्माइल स्नैपशॉट और स्लो मोशन जैसे कई ऑप्शन दिए जाते हैं, जो कि इस स्मार्टफोन को और भी खास बनाते हैं। 

78

Octa core का है इसका प्रोसेसर 

टैक्नो ने अपने इस नए फोन में 3GB RAM के साथ 64GB स्टोरेज दिया है। इसकी खास बता तो ये है कि इसके स्टोरेज को आप SD मेमोरी कार्ड के जरिए 256GB तक बढ़ा सकते हैं। वहीं, इसमें मीडियाटेक हीलियो ए25 (Octa core) प्रोसेसर का भी उपयोग किया गया है। 

88

दिया गया है स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर

स्पार्क 7 में सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा गया है। इसमें स्मार्ट फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही स्पार्क 7 स्मार्टफोन में फेसअनलॉक फीचर भी दिया गया है। ये फिंगरप्रिंट सेंसर अलार्म डिसमिस और कॉल भी उठा सकता है।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos