आज की भाग-दौड़ भरी जिंदगी में मोबाइल का खो जाना आम बात है। कभी फोन चोरी हो जाता है तो कभी हम खुद कहीं भूल जाते हैं और अब के समय में फोन सभी की जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है। ऐसे में हैंडसेट का भूल जाना काफी खल जाता है। क्योंकि उसमें अपनी निजी फोटोज और अन्य प्रकार के डेटा सेव रखते हैं, तो आज हम खोए हुए फोन के पता लगाने और डेटा को डिलीट करने के टिप्स के बारे में बता रहे हैं। आइए जानते हैं...