2020 में वैसे तो ज्यादातर लोग वीडियोज देखने के लिए मोबाइल का सहारा लेते हैं। लेकिन घरों में टीवी तो मौजूद रहता ही है। चाहे कितना भी ऑनलाइन वीडियो देख लें, लोग टीवी जरूर ऑन कर बैठते हैं। लेकिन कई बार आपके टीवी सेट पर आपको रैंडम नंबर्स दिखाई देते हैं। कभी आपने सोचा है कि ये नंबर्स क्यों दिखाई देता है? (तस्वीरें: गूगल से)