टेक डेस्क: आजकल लगभग हर इंसान व्हाट्सएप (Whatsapp) का इस्तेमाल करता है। मैसेज, कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग या स्टेटस पर फोटो लगानी हो हर काम व्हाट्सएप के जरिए ही होता है। लेकिन कई लोग इसे यूज करते समय सिक्योरिटी का ध्यान नहीं रखते हैं, जिससे ये गलती काफी भारी पड़ सकती है। हालांकि इसे सुरक्षा के लिहाज से सेफ तो माना जाता है पर फिर भी ऐसे कई तरीके है, जिससे कोई भी आपकी चैट पढ़ सकता है। ऐसे में आपकी छोटी सी गलती आपको भारी पड़ सकती है, तो चलिए आज हम आपको बताते हैं ऐसी ट्रिक जिससे आप पता लगा सकते हैं कि कोई चुपके से आपके मैसेज तो नहीं पढ़ रहा।