एलपीजी के दाम बढ़ने और इसकी उपलब्धता अनिश्चित रहने की वजह से ई-कुकिंग का प्रचलन बढ़ा है। ई-कुकिंग का अर्थ है इलेक्ट्रिक उपकरणों की सहायता से खाना पकाना है। हालांकि ज्यादातर घरों में इसका इस्तेमाल वैकल्पिक भोजन पकाने के लिए ही ज्यादा किया जाता है। ज्यादातर घरों में पानी गर्म करने, मैगी जैसे इंस्टेट फूड पकाने, चाय-कॉफी बनाने, खाना गरम करने, बेकिंग आयटम पकाने के लिए किया जाता है। ई-कुकिंग अभी खाना पकाने की कुछ जरूरतें पूरी करने के लिए एलपीजी के साथ बैकअप के तौर पर काम आ रही है।