टेक डेस्क: आज के समय में स्मार्टफोन लगभग हर किसी के पास होता है। मार्केट में महंगे से महंगा स्मार्टफोन अवेलेबल है। लोग अपनी हैसियत के हिसाब से फोन खरीदते हैं। लेकिन कई बार लोगों के महंगे फोन गुम हो जाते हैं। या तो जल्दबाजी में फोन कहीं गिर जाता है या कोई चुपके से आपका फोन चुरा लेता है। ऐसे में अपने महंगे फोन के खो जाने की वजह से कई लोग घबरा जाते हैं। साथ ही इन फोन्स में कई बार आपके पर्सनल मोमेंट्स और चीजें भी मौजूद होते हैं। ऐसे में फोन के गुम होने पर इनके लीक होने का भी डर रहता है। लेकिन अब घबराने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको इतनी आसान ट्रिक बताएंगे जिससे आपका फोन सिक्योर हो जाएगा। ऐसे में आपका फोन चोरी होने पर आपको उसकी लोकेशन भी मिल आएगी और आपका डेटा भी कोई मिसयूज नहीं कर पाएगा।