कोशिश करें कि चाहे आईफोन हो या एंड्राइड, अपने फोन को फेसियल आइडेंटिफिकेशन से लॉक ना करें। दरअसल, इसे आसानी से डिसेबल किया जा सकता है। ऐसे में इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से ही सिक्योर करें। कई फोन में जब कोई और जबरदस्ती फोन गलत पैटर्न से अनलॉक करता है तो फोन डिसेबल हो जाता है। ये भी डाटा सुरक्षित रखने का शानदार तरीका है।