करियर डेस्क. UPSC एग्जाम से लेकर कुकिंग किसी रेसिपी के बारे में, कोरोना महामारी के आंकड़ों से लेकर अपने आस-पास मौजूद अच्छे सैलून तक की जानकारी हम गूगल से लेते हैं। हमारे दिमाग में कोई सवाल आता है तो हम सीधा Google पर जाकर सर्च करने लगते हैं। जिसके बाद हमारे सामने उस सवाल का जवाब और उससे जुड़ी कई अन्य जानकारियों ओपन हो जाती हैं। बस एक क्लिक से गूगल हमको हजारों जानकारियां दे देता है। आखिर कैसे? क्या आपने सोचा है कि आखिर Google के पास हमारे हर सवाल का जवाब कहां से आता है? तो हम आज आपको बताएंगे कि आखिर Google आपके हर सवाल का जवाब खुद कैसे देता है? सच मानिए गूगल का ये कमाल आपको हैरान कर देगा-