टेक डेस्क. वॉट्सऐप (WhatsApp) पर दिन-रात चैटिंग ही नहीं होती अब लोग अॉनलाइन स्टडी और बिजनेस के लिए भी इस पर निर्भर हो गए हैं। वॉट्सऐप पर बच्चों का होम वर्क आता है और बिजनेस वाले लोग अपने कस्टमर्स को जोड़े रहते हैं। वॉट्सऐप पर लोग आजकल मार्केटिंग आदि भी करने लगे हैं। ऐसे में इस पर आने वाले मैसेज कई बार हैकिंग का रास्ता भी हो सकते हैं। वॉट्सऐप आपकी लाइफ को जितना आसान बना रहा है उतना ही खतरनाक भी है। आज हम आपको एक खास मैसेज से सावधान करना चाहते हैं। इसे लेकर लापरवाही आपके बैंक खाते को खाली कर सकता है-