बिना WhatsApp खोले चल जाएगा पता कौन-कौन है ऑनलाइन, बेहद काम की है ये शानदार Trick

टेक डेस्क: WhatsApp आज के समय में लोगों के लिए चैट करने का सबसे आसान तरीका है। शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसके स्मार्टफोन में WhatsApp ना हो। इस ऐप में आप चैट करने के साथ ऑडियो और वीडियो कॉल भी कर सकते हैं। WhatsApp से जुड़ी कई टिप्स एंड ट्रिक्स सामने आते रहते हैं। इससे इन ऐप्स को यूज करने का तरीका और मजेदार हो जाता है। ट्रिक्स की इसी कड़ी में आज हम आपको WhatsApp के एक ऐसे ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बारे में काफी कम लोगों को ही जानकारी होगी। इस ट्रिक के इस्तेमाल से आप बिना WhatsApp खोले ही पता लगा सकते हैं कि आपके कांटेक्ट में मौजूद कौन-कौन सा शख्स कब ऑनलाइन आया है। जी हां, आपको लग रहा होगा कि हम मजाक कर रहे हैं, लेकिन ऐसा सच में हो सकता है.... 

Asianet News Hindi | Published : Dec 21, 2020 9:58 AM IST
17
बिना WhatsApp खोले चल जाएगा पता कौन-कौन है ऑनलाइन, बेहद काम की है ये शानदार Trick

WhatsApp पर इंस्टेंट बात करने के लिए जरुरी है दो लोगों का एक ही समय पर ऑनलाइन होना। लेकिन फेसबुक की तरह WhatsApp पर एक्टिव नाउ का ऑप्शन नहीं होता। इससे पता नहीं चल पाता कि कौन कब ऑनलाइन है। लेकिन अब ये समस्या खत्म हो जाएगी। 

27

अब आप बिना WhatsApp खोलें ही पता लगा सकते हैं कि कौन कब ऑनलाइन आया? इस शानदार ट्रिक के बारे में ज्यादातर लोगों को जानकारी नहीं है। इसमें आप खुद बिना ऑनलाइन आए दूसरों को एक्टिव देख सकते हैं। 
 

37

इस ट्रिक के लिए आपको एक थर्ड पार्टी ऐप डाउनलोड करना होगा। सबसे पहले गूगल पर GBWhatsApp सर्च करें। जो पहली लिंक सामने आएगी उसके एपीके फाइल को डाउनलोड करें।   अब इस फाइल के जरिये GBWhatsApp को फोन में इंस्टॉल करें। 

47

जब एक बार ये ऐप डाउनलोड हो जाए तो इसकी सेटिंग में जाएं। यहां आपको मेन चैटस्क्रीन दिखेगा। इसपर क्लिक करें। 

57

इस स्क्रीन पर आपको कॉन्टैक्ट ऑनलाइन टोस्ट का विकल्प दिखेगा। इसपर क्लिक करें। अब आप इसमें से उस कांटेक्ट को सेलेक्ट करें, जिसका ऑनलाइन स्टेटस आप देखना चाहते हैं। 

67


अब आपके द्वारा चुना गया कांटेक्ट जब भी ऑनलाइन आएगा, आपको तुरंत नोटिफिकेशन मिल जाएगा। तो देखा आपने कैसे आपके बिना ऑनलाइन आए ही आपको पता चल जाएगा कि कौन कब आया ऑनलाइन?

77

बता दें कि इस साल भी WhatsApp ने अपने ऐप में कई नए फीचर्स शामिल किये। इसमें म्यूट के ऑपशन को हमेशा के लिए करने से लेकर 7 दिन में मैसेज गायब होने का भी ऑप्शन शामिल है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos