Tips & Tricks: जेब से किसी ने चुरा लिया है फोन तो घबराएं नहीं, इस तरह घर बैठे पता चल जाएगी चोर की लोकेशन

टेक डेस्क: आज के समय में स्मार्टफोन लगभग हर किसी के पास होता है। मार्केट में महंगे से महंगा स्मार्टफोन अवेलेबल है। लोग अपनी हैसियत के हिसाब से फोन खरीदते हैं। लेकिन कई बार लोगों के महंगे फोन गुम हो जाते हैं। या तो जल्दबाजी में फोन कहीं गिर जाता है या कोई चुपके से आपका फोन चुरा लेता है। ऐसे में अपने महंगे फोन के खो जाने की वजह से कई लोग घबरा जाते हैं। साथ ही इन फोन्स में कई बार आपके पर्सनल मोमेंट्स और चीजें भी मौजूद  होते हैं। ऐसे में फोन के गुम होने पर इनके लीक होने का भी डर रहता है। लेकिन अब घबराने की जरुरत नहीं है। आज हम आपको इतनी आसान ट्रिक बताएंगे जिससे आपका फोन सिक्योर हो जाएगा। ऐसे में आपका फोन चोरी होने पर आपको उसकी लोकेशन भी मिल आएगी और आपका डेटा भी कोई मिसयूज नहीं कर पाएगा। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 23, 2020 7:05 AM IST

16
Tips & Tricks: जेब से किसी ने चुरा लिया है फोन तो घबराएं नहीं, इस तरह घर बैठे पता चल जाएगी चोर की लोकेशन

आज के समय में लोगों का ज्यादातर डाटा उनके फोन में ही मौजूद रहता है। लोगों की तस्वीरों से लेकर कई पर्सनल मोमेंट्स स्मार्टफोन में ही कैद रहते हैं। लोग अपनी हैसियत के हिसाब से महंगे से महंगा फोन खरीदते हैं। 
 

26

कई बार गलती से फोन कहीं गिर जाता है या कोई उन्हें चुरा लेता है। ऐसे में महंगे फोन को खोने के दुःख के अलावा अपने डाटा के लीक होने का भी डर लोगों को सताने लगता है। लोग इस स्थिति में घबरा जाते हैं। पर अब चिंता करने की जरुरत नहीं है। अगर आपका फोन खो गया है तो कुछ आसान ट्रिक्स से आपको घर बैठे ही आपके फोन की लोकेशन मिल जाएगी। साथ ही आपका डेटा भी चोरी नहीं होगा।  

36

आपके फोन में मौजूद कुछ सेटिंग्स के साथ कुछ ऐप्स भी इसमें आपकी मदद करते हैं। सबसे पहले तो आप ये जरूर निश्चित कर लें कि आपने अपने फोन  में लॉक पैटर्न लगा रखा हो। ये काफी जरुरी है। आप इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से सिक्योर कर सकते हैं। ऐसे में फोन चोरी होने पर डाटा सिक्योर रहेगा। 
 

46

कोशिश करें कि चाहे आईफोन हो या एंड्राइड, अपने फोन को फेसियल आइडेंटिफिकेशन से लॉक ना करें। दरअसल, इसे आसानी से डिसेबल किया जा सकता है। ऐसे में इसे पासवर्ड या फिंगरप्रिंट से ही सिक्योर करें। कई फोन में जब कोई और जबरदस्ती फोन गलत पैटर्न से अनलॉक करता है तो फोन डिसेबल हो जाता है। ये भी डाटा सुरक्षित रखने का शानदार तरीका है। 

56

गूगल के फाइंड माई डिवाइस ऐप का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें फोन की सेटिंग्स में जाकर आप सिक्युरिटी एंड लोकेशन ऑप्शन में फाइंड माई डिवाइस को ऑन कर दें। इससे फोन खोने  होने पर आपको डिवाइस को ट्रैक करने में काफी आसानी होगी। 

66

इसके अलावा आप कम्प्यूटर पर android.com/find सर्च कर अपना फोन  सलेक्ट कर Secure & Erase प्रोसस सेट कर सकते हैं। इसके बाद आपके फोन पर एक पुश अलर्ट जाएगा, जिसमें जरूरी प्रक्रिया का पालन करते हुए आप अपने फोन को किसी भी विपरीत परिस्थिति में सिक्योर कर सकते हैं।

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos

Recommended Photos