दो प्रेमियों को मिलाने की तैयारी में Facebook, जानें कैसे पा सकते हैं अपना मनचाहा प्यार

आज के इस समय में हर कोई अपनी मनपसंद से शादी करना चाहता है। इसके लिए वो कई प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग करता है, ऐसे में अब फेसबुक उन्हीं डेटिंग ऐप्स को टक्कर देने अपना ऐप लेकर आ रहा है। Facebook Sparked नाम से Dating App को लॉन्च करने वाला है। बताया जा रहा है कि इस ऐप में एक्सेस करना ही बड़ा चैलेंज है। फेसबुक का इस ऐप को लेकर दावा है कि ये नया ऐप दूसरे सभी डेटिंग ऐप्स से अलग होगा।

Asianet News Hindi | Published : Apr 14, 2021 8:10 AM IST
15
दो प्रेमियों को मिलाने की तैयारी में Facebook, जानें कैसे पा सकते हैं अपना मनचाहा प्यार

बनाना होगा 4 मिनट का सुपर फास्ट वीडियो 

खबरों की मानें तो फेसबुक का ये डेटिंग ऐप और ऐप्स से थोड़ा अलग होगा और इसका एक्सेस पाने के लिए आपको थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। इस ऐप का एक्सेस पाने के लिए आपको महज 4 मिनट का एक वीडियो दूसरे यूजर्स के साथ शेयर करना होगा। इसे सुपर फास्ट वीडियो नाम दिया गया है। अगर ये वीडियो किसी और यूजर को पसंद आया तो आपको उसे डेटिंग का मौका मिल जाएगा। 

25

बताना होगा किसे करने चाहते हैं डेट 

सुपरफास्ट वीडियो में आपको अपने बारे में बताना होगा। इसके साथ ही आपको ये भी बताना होगा कि आप किसको डेट पर ले जाना चाहते हैं। इसमें आपके पास मेल, फीमेल और ट्रांसजेंड का ऑप्शन होगा।

35

वीडियो की जांच करेगा फेसबुक

जब आप वीडियो अपलोड कर देंगे तो फेसबुक की टीम इसकी जांच करेगी, जिसके बाद ही आपको इस डेटिंग ऐप का एक्सेस मिल जाएगा।  

45

एक-दूसरे को मिलाने के लिए इस्तेमाल होगा डेटिंग ऐप

डेटिंग ऐप को लेकर कहा जा रहा है कि इस ऐप को सिर्फ एक-दूसरे से मिलाने के लिए ही इस्तेमाल किया जा सकेगा। जब एक बार मैचिंग हो जएगी तो फेसबुक दोनों यूजर्स को Instagram, iMessage या ईमेल के जरिए कनेक्ट होने का मौका देगा। 

55

अमेरिका और यूरोप में फेसबुक ने किया था ऐप को लॉन्च

गौरतलब है कि फेसबुक ने कुछ समय पहले ही अमेरिका और यूरोप के लिए एक खास डेटिंग ऐप को लॉन्च किया था। Facebook Dating नाम के इस ऐप को OkCupid, Bumble और Tinder जैसे डेटिंग ऐप्स के टक्कर देने के लिए लॉन्च किया गया है। 

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos