फेसबुक की Secret Blacklist लीक, हिंदू संगठन सनातन संस्था सहित 10 कुख्यात संगठनों के नाम हैं शामिल

टेक डेस्क । Facebook को एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। फेसबुक की एक सीक्रेट लिस्ट  लीक कर दी गई है। इस लिस्ट के जारी होने से पूरी दुनिया में बवाल मच सकता है। इस लिस्ट में भारत के  हिंदू संगठन सनातन संस्था, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-माओवादी जैसे 10 संगठनों के नाम शामिल हैं, देखें फेसबुक ने क्यों बनाई थी ये लिस्ट, क्या था फेसबुक का मकसद...

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2021 2:32 PM IST / Updated: Oct 16 2021, 08:15 PM IST
16
फेसबुक की Secret Blacklist लीक, हिंदू संगठन सनातन संस्था सहित 10 कुख्यात संगठनों के नाम हैं शामिल

Facebook के अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं। बीते दिनों सर्वर डाउन होने की वजह से इसे आलोचना का सामना करना पड़ा तो अब एक लिस्ट लीक हो जाने से उस पर अंगुली उठने की संभावना है। दरअसल फेसबुक ने विभिन्न देशों में आसामजिक तत्वों, सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट करने दंगा भड़काने की कोशिश करने वाले संगठनों की ब्लैक लिस्ट तैयार की थी। 

26

Facebook इस लिस्ट के मुताबिक संबधित देश में पोस्ट पर नियंत्रण रखता था। वहीं अमेरिका की न्यूज वेबसाइट इंटरसेप्टर ने इस लिस्ट को सार्वजनिक कर दिया है। इस लिस्ट में दुनियाभर के 4 हजार से ज्यादा ऑर्गेनाइजेशंस और व्यक्तियों के नाम हैं। ( फाइल फोटो)

36

इस लिस्ट में भारत के हिंदुत्व ग्रुप सनातन संस्था, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-माओवादी जैसे 10 संगठनों के नाम शामिल हैं।

46

Facebook का विचार है कि वो अपने प्लेटफॉर्म पर दंगा भड़काने जैसी गतिविधियों पर अंकुश लगाएगा। वहीं क्रिमिनल पर एक्टिविटी को भी रोकने की कोशिश करेगा। इसके लिए फेसबुक ने एक ब्लैक लिस्ट तैयार की है। इसे फेसबुक ने 'सीक्रेट डेंजरस इंडिविजुअल्स एंड ऑर्गेनाइजेशंस लिस्ट' नाम दिया है। इसे अमेरिकी वेबसाइट इंटरसेप्टर ने लीक कर दिया है। (फाइल फोटो)

56

इस ब्लैक लिस्ट में शामिल भारतीय संगठनों के नाम
1. कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया- माओवादी  2. ऑल त्रिपुरा टाइगर फोर्स 3. नेशनलिस्ट सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नगालैंड (इसाक-मुइवा टेरर साउथ एशिया) 4. खालिस्तान टाइगर फोर्स 5. कांग्लेईपाक कम्युनिस्ट पार्टी  6. सनातन संस्था 7. पीपुल्स रिवोल्यूशनरी पार्टी ऑफ कांग्लेई पाक 8. दावत-ए- हक आतंकी मीडिया विंग इस्लामिक स्टेट 9. आलम मीडिया टेरर इंडिया मीडिया विंग अंसार गजावत-उल-हिंद 10. अल-बदर मुजाहिदीन 

66

फेसबुक ने वर्ष 2012 से लिस्ट बनाना किया था शुरू
बता दें कि कि वर्ष 2012 में Facebook का इस बात को लेकर जमकर विरोध भी हुआ था कि उसके प्लेटफॉर्म से आतंकवाद को बढ़ावा दिया जा रहा है। इसके बाद फेसबुक ने सोशल मीडिया कंपनी ने आतंकवादी गतिविधियों को अपने प्लेटफॉर्म पर रोकने के लिए कुछ संगठनों को ब्लैक लिस्ट करना शुरू किया था। वहीं अब इस लिस्ट के लीक हो जाने पर फेसबुक फिर मुश्किल में पड़ सकता है।  

Share this Photo Gallery
click me!

Latest Videos