टेक डेस्क । Facebook को एक नई मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है। फेसबुक की एक सीक्रेट लिस्ट लीक कर दी गई है। इस लिस्ट के जारी होने से पूरी दुनिया में बवाल मच सकता है। इस लिस्ट में भारत के हिंदू संगठन सनातन संस्था, कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया-माओवादी जैसे 10 संगठनों के नाम शामिल हैं, देखें फेसबुक ने क्यों बनाई थी ये लिस्ट, क्या था फेसबुक का मकसद...